PM Kisan Amount Hike: राजस्थान सरकार ने बजट 2025-26 में किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है। पीएम किसान योजना के तहत किसानों को मिलने वाली सालाना राशि में बढ़ोतरी की गई है। अब राज्य सरकार इस योजना के तहत 3,000 रुपये अतिरिक्त देगी, जिससे किसानों को कुल 9,000 रुपये प्रति वर्ष प्राप्त होंगे।

राजस्थान सरकार ने बढ़ाई पीएम किसान योजना की राशि
राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बुधवार को राज्य विधानसभा में बजट पेश करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने कहा,
"इस वर्ष मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी ने किसानों के हित में पीएम किसान की राशि में वृद्धि की थी। मैं अगले वर्ष से इसे और बढ़ाकर 9 हजार रुपये प्रति वर्ष करने की घोषणा करती हूं।" इस घोषणा के बाद सत्ता पक्ष के विधायकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से इस योजना का स्वागत किया।

पिछले वर्ष भी बढ़ी थी पीएम किसान योजना की राशि
पिछले वर्ष राजस्थान सरकार ने पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली राशि में 2,000 रुपये की बढ़ोतरी की थी। तब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अतिरिक्त 2,000 रुपये देने की घोषणा की थी। अब वित्त मंत्री दीया कुमारी ने इसमें एक और हजार रुपये जोड़कर किसानों को कुल 9,000 रुपये सालाना देने का ऐलान किया है।
 

यह भी पढ़ें... LIC ने लॉन्च किया Smart Pension Plan, जानें लाभ और अप्लाई प्रॉसेस!
 

BJP ने संकल्प पत्र में की थी 12,000 रुपये देने की घोषणा 
2023 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने संकल्प पत्र में किसानों को सालाना 12,000 रुपये देने का वादा किया था। इसमें से 6,000 रुपये केंद्र सरकार की ओर से पहले से ही मिलते हैं, जबकि राजस्थान सरकार की ओर से अब 3,000 रुपये सालाना दिए जाएंगे। भविष्य में राजस्थान सरकार इस सहायता को और बढ़ाकर 12,000 रुपये सालाना कर सकती है।

किसानों को कैसे मिलेगा फायदा?
राजस्थान सरकार के इस कदम से प्रदेश के किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। छोटे और सीमांत किसानों को इससे राहत मिलेगी और वे अपनी खेती में बेहतर निवेश कर पाएंगे। राजस्थान सरकार द्वारा PM Kisan Yojana के तहत मिलने वाली राशि में बढ़ोतरी किसानों के लिए एक बड़ी राहत है। अब किसानों को हर साल 9,000 रुपये मिलेंगे, जिससे वे खेती-किसानी को और बेहतर बना सकेंगे। यह निर्णय BJP के संकल्प पत्र के वादे की दिशा में एक और कदम है, जिससे भविष्य में किसानों को 12,000 रुपये वार्षिक मिलने की संभावना भी बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें...सोसाइटी में घर खरीदते समय NOC शुल्क कितना होगा? जानिए नियम और मैक्सिमम चार्ज