mynation_hindi

Post Office RD Vs SIP: 5 साल के निवेश पर कौन देगा बेहतर रिटर्न? जानें एक्सपर्ट्स की राय

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Jul 24, 2024, 10:40 AM IST
Post Office RD Vs SIP: 5 साल के निवेश पर कौन देगा बेहतर रिटर्न? जानें एक्सपर्ट्स की राय

सार

Post Office RD Vs SIP: जानें कौन सी निवेश योजना आपको बेहतर रिटर्न दे सकती है। 5 साल के निवेश पर तुलना और विशेषज्ञों की राय।

Post Office RD Vs SIP:  जो लोग छोटी-छोटी सेविंग का इन्वेस्ट करना पसंद करते हैं, उनके लिए SIP और पोस्ट ऑफिस RD जैसी स्कीमें काफी अच्छी साबित हो सकती हैं। दोनों ही योजनाओं में हर महीने एक फिक्स एमाउंट जमा करना होता है। जो लोग गारंटीड रिटर्न पसंद करते हैं, उनके लिए पोस्ट ऑफिस RD में निवेश करना बेहतर ऑप्शन हो सकता है, लेकिन जो लोग शानदार प्राफिट चाहते हैं और इसके लिए रिस्क उठाने से नहीं कतराते, उनके लिए SIP बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। एक्सपर्ट्स का मानना ​​है कि एसआईपी में लॉन्ग टर्म इन्वेस्ट काफी अच्छा मुनाफा दे सकता है। यहां जानें अगर आप 5,000 रुपये का इन्वेस्ट करते हैं तो  SIP और RD में से कौन आपको बेहतर रिटर्न दे सकता है?  यहां जानें 5 साल का कैलकुलेशन क्या कहता है?

पोस्ट ऑफिस की RD में 5000 रुपये इन्वेस्ट करने पर कितना होगा बेनीफिट?
यू तों आपको बैंक और पोस्ट ऑफिस दोनों में RD का ऑप्शन मिलता है। बैंक में 1 से 10 साल के लिए RD किया जा सकता है, जबकि पोस्ट ऑफिस में 5 साल के लिए RD स्कीम है, इससे कम नहीं और इससे ज्यादा नहीं। अगर आप 5 साल के लिए पोस्ट ऑफिस RD में 5,000 रुपये इन्वेस्ट करते हैं, तो आपको इस पर 6.7% ब्याज मिलेगा। 5 साल में आप 3,00,000 रुपये इन्वेस्ट करेंगे और 6.7% के रेट से आपको 56,830 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे। इस तरह आपको 5 साल बाद 3,56,830 रुपये मिलेंगे।

SIP से आपको कितना फायदा मिलेगा?
SIP में इन्वेस्ट की गारंटी नहीं होती, लेकिन एक्सपर्ट इसका औसत रिटर्न 12 फीसदी मानते हैं। कंपाउंडिंग के कारण यह रकम तेजी से बढ़ती है। ऐसे में अगर आप 5 साल के लिए 5000 रुपये की SIP शुरू करते हैं तो 3 लाख रुपये के इन्वेस्ट पर आपको 12 परसेंट के रेट से 1,12,432 रुपये का ब्याज मिलेगा और 5 साल बाद आपको 4,12,432 रुपये मिलेंगे। देखा जाए तो RD के मुकाबले यह डबल है। वहीं अगर रिटर्न 12% से ज्यादा है तो रिटर्न डबल से भी ज्यादा हो सकता है।

 


ये भी पढ़ें...
NEET UG 2024 काउंसलिंग प्रक्रिया आज से शुरू, जाने कौन-कौन से लगेंगे 9 डाक्यूमेंट?

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन दौड़ने को तैयार! जानें इसकी खासियत, रूट और चुनौतियां
देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन दौड़ने को तैयार! जानें इसकी खासियत, रूट और चुनौतियां
सावधान! 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये 15 नियम, नुकसान से बचने के लिए अभी जान लें