NEET UG 2024 काउंसलिंग प्रक्रिया: आज से शुरू हो रही है। जानें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज़, और महत्वपूर्ण जानकारी। mcc.nic.in पर लॉग इन करें।
NEET UG 2024 Counselling Process: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज से NEET UG काउंसलिंग प्रॉसेस शुरू करेगी। प्रक्रिया शुरू होने के बाद कैंडिडेट को रजिस्ट्रेशन करने और अपना सेलेक्शन करने के लिए अपने क्रेडेंशियल के साथ mcc.nic.in पर लॉग इन करना होगा। इस प्रक्रिया में काउंसलिंग के तीन राउंड शामिल हैं, जिसके बाद वैकेंसी का दौर होगा।
NTA ने सुप्रीम कोर्ट में NEET UG 2024 काउंसलिंग के लिए दिया ये अपडेट
कैंडिडेटों को रजिस्ट्रेशन करने से पहले सूचना बुलेटिन में डिटेल काउंसलिंग स्कीम को ध्यान से पढ़ना चाहिए। उन्हें यूजर्स गाइड का भी संदर्भ लेना चाहिए और अपनी पसंद को प्राथमिकता देने के लिए विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में उपलब्ध सीटों का रिव्यू करना चाहिए। एनटीए ने 18 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया था कि MBBS कोर्सेस के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया 24 जुलाई से शुरू होने की उम्मीद है। काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए उपस्थित होने वाले कैंडिडेटों को पंजीकरण करते समय आवश्यक डाक्यूमेंट जमा करने होंगे।
NEET UG 2024 काउंसलिंग के लिए जरूरी डाक्यूमेंट
- 1. MCC द्वारा जारी अलॉटमेंट लेटर
- 2. NTA द्वारा जारी NEET 2024 रिजल्ट/रैंक लेटर
- 3. NTA द्वारा जारी हॉल टिकट
- 4. डेट ऑफ बर्थ सार्टिफिकेट
- 5. कक्षा 10वीं का सार्टिफिकेट
- 6. कक्षा 10+2 का सार्टिफिकेट
- 7. कक्षा 10+2 की मार्कशीट
- 8. 8 पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ ( एप्लीकेशन फार्म पर चस्पा की गईं फोटो)
- 9. पहचान प्रमाण (आधार/पैन/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट)
कौन कहां करता है NEET UG 2024 काउंसलिंग का मैनेजमेंट?
MCC ऑल इंडिया कोटा सीटों के 15% और डीम्ड यूनिवर्सिटीज, सेंट्रल यूनिवर्सिटीज ( DU, AAMU और BHU सहित) की 100% सीटों के लिए NEET UG 2024 काउंसलिंग का मैनेजमेंट करता है। ESIC, AFMC, IP यूनिवर्सिटी, एम्स और JIPMER इंस्टीट्यूट। इसके अलावा MCC सेंट्रल इंस्टीट्यूट्स में Bsc नर्सिंग के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग आयोजित करता है। MCC NEET 2024 काउंसलिंग प्रॉसेस में तीन मुख्य राउंड शामिल हैं, जिसके बाद एक स्ट्रे वैकेंसी राउंड होता है।
ये भी पढ़ें...
Budget 2024: आम आदमी खरीद सकेगा अपना मकान, बजट में आया ये प्लान, दो मिनट में समझिए
Last Updated Jul 24, 2024, 10:12 AM IST