रेलवे और IRCTC की ओर से यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई कदम उठाए गए हैं। अब रेलवे स्टेशन पर पिक एंड ड्रॉप सर्विस का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को राहत देने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा अब स्टेशन परिसर में ही EV चार्जिंग की सुविधा मिलेगी।
Railway News Update: अगर आप भी अक्सर ट्रेन से सफर करते हैं तो रेलवे का ये कदम आपके काम का हो सकता है। जी हां, भारतीय रेलवे ने रेलवे स्टेशनों पर पिक एंड ड्रॉप सर्विस का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों के लिए खर्च कम करने की एक अहम पहल की घोषणा की है। रेलवे के इस कदम से उम्मीद है कि खास तरह के वाहनों से सफर करने वाले यात्रियों को फायदा होगा। नए प्रोग्राम के तहत रेलवे स्टेशनों पर पिक एंड ड्रॉप सर्विस से जुड़ी कास्ट कम होगा, जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी।
स्टेशन परिसर में मिलेगी चार्जिंग प्वाइंट की सुविधा
न्यूज 18 में छपी खबर के मुताबिक इसके अलावा भारतीय रेलवे स्टेशन परिसर में इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) चार्जिंग प्वाइंट लगाने जा रहा है। इस पहल की शुरुआत उत्तर रेलवे के आगरा मंडल के दो बड़े स्टेशनों से होगी। आगरा छावनी और मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक वाहन (EV) चार्जिंग पॉइंट लगाने का उद्देश्य रिश्तेदारों या दोस्तों को छोड़ने या लेने आने वाले यात्रियों को सुविधा प्रदान करना है। यात्री बिना किसी परेशानी के स्टेशन परिसर में आसानी से अपने इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) को चार्ज कर सकेंगे।
यात्रियों को लेने आने वाले लोगों को नहीं होगी परेशानी
स्टेशन पर ही चार्जिंग पॉइंट की सुविधा उपलब्ध होने से यात्रियों को लेने या छोड़ने आने वाले लोगों को किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। स्टेशन पर शुरू होने वाले ये चार्जिंग पॉइंट 24X7 चालू रहेंगे। इससे इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग बढ़ाने और प्रदूषण के स्तर को कम करने में मदद मिलेगी। भारतीय रेलवे के इस प्रयास का उद्देश्य टिकट किराए के अलावा रेवेन्यू जनरेट करना और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली चीजों को कम करना है। इन चार्जिंग स्टेशनों पर चार्जिंग की फेसियलिटी मार्केट की तुलना में कम प्राइज पर उपलब्ध होगी। इससे आम जनता को फायदा होगा और पर्यावरण को बचाने में भी मदद मिलेगी। रेलवे द्वारा शुरू की जा रही इस सुविधा से खासकर आगरा छावनी और मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशनों पर आने-जाने वाले वाहन चालकों को फायदा होगा।
ये भी पढ़ें...
सरकारी स्कीम्स: CGHS कार्ड बनवाने के रूल हुए चेंज, अब केंद्रीय कर्मचारियों को करना होगा ये काम, तभी मिलेगा लाभ