सरकारी स्कीम्स: इस स्टेट के किसानों के लोन पर ब्याज होगा माफ, 31 अगस्त तक मौका

By Surya Prakash TripathiFirst Published Aug 19, 2024, 5:27 PM IST
Highlights

फसल लोन: राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री शून्य प्रतिशत ब्याज मुक्त फसल ऋण योजना लागू की है, जिसके तहत किसानों को समय पर ऋण चुकाने पर ब्याज नहीं देना पड़ेगा। 31 अगस्त 2024 तक इस योजना का लाभ उठाएं।

फसल लोन: राजस्थान के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री शून्य प्रतिशत ब्याज मुक्त फसल ऋण योजना लागू की है। योजना के तहत केंद्रीय सहकारी बैंक द्वारा अल्पकालीन फसल एवं पशुपालन लोन उपलब्ध कराया जाता है। समय पर लोन चुकाने वाले किसानों को ब्याज नहीं देना पड़ता। समय पर लोन नहीं चुकाने वाले किसानों को 10% ब्याज देना पड़ता है।

31 अगस्त तक है मौका
राज्य सरकार के आदेशानुसार रबी 2023-24 (1 सितम्बर 2023 से 31 मार्च 2024) के अन्तर्गत वितरित अल्पकालीन फसल एवं पशुपालन लोन की लास्ट ड्यू डेट को 30 जून 2024 से 02 माह बढ़ाकर 31 अगस्त 2024 अथवा लोन लेने की डेट से 12 माह जो भी पहले हो, करने की स्वीकृति दी गई है। अतः लोन लेने वाले सभी किसान पुराने लोन को समय पर चुका दें।

समय पर लोन चुकाने से कितना होगा बेनीफिट?
पीरियड कैटेगरी में क्लासीफाईड होने से नॉमिनेशन कैंसिलेशन एवं अगली फसल में 10% ब्याज से बचा जा सकेगा। किसान को कोई आर्थिक नुकसान नहीं होगा। यदि किसी  टेक्निकल प्राब्लम के कारण से समिति स्तर पर लोन वसूली जमा नहीं हो पा रही है तो किसान संबंधित बैंक शाखा में जाकर कैश वसूली भी जमा करा सकता है।

लोन चुकाने के बाद ले सकेंगे नया लोन
सभी किसान रबी 2023-24 का लोन चुकाकर समितियों के माध्यम से खरीफ 2024 का लोन प्राप्त कर सकते हैं। अगस्त माह तक आवंटित 315 करोड़ रुपये के लक्ष्य के मद्देनजर बैंक द्वारा 295.71 करोड़ रुपये का लोन वितरित किया जा चुका है। शेष किसान जल्द ही समिति मुख्यालय पहुंचकर बकाया लोन चुकाकर 31 अगस्त 2024 से पहले सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।


ये भी पढ़ें...
मुकेश अंबानी, रतन टाटा या अडानी, कौन है भारत का सबसे अधिक टैक्स पेयर?
 

 


 

click me!