mynation_hindi

CAT 2024: इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, 24 नवंबर को होगी परीक्षा, जानिए फीस और अन्य बदलाव

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Jul 29, 2024, 09:45 AM IST
CAT 2024: इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, 24 नवंबर को होगी परीक्षा, जानिए फीस और अन्य बदलाव

सार

CAT 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन 1 अगस्त से शुरू। अंतिम तिथि 23 सितंबर। एडमिट कार्ड 5 नवंबर से उपलब्ध। परीक्षा 24 नवंबर को 170 शहरों में आयोजित होगी। IIM कलकत्ता इस साल एग्जाम का आयोजन करेगा।

CAT 2024: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन 1 अगस्त से शुरू होने वाला है। एप्लीकेशन जमा करने की लास्ट डेट 23 सितंबर 2024 है। एडमिट कार्ड 5 नवंबर से उपलब्ध होगा और एग्जाम 24 नवंबर को 170 टेस्ट शहरों में आयोजित की जाएगी। योग्य और इच्छुक कैंडिडेट ऑफिसियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस साल IIM कलकत्ता एग्जाम का आयोजन करेगा। जिन व्यक्तियों के पास कम से कम 50% कुल नंबर (या रिजर्वेशन कैटेगरी के लिए 45%) के साथ ग्रेजुएट की डिग्री है, वे एग्जाम के लिए अप्लाई करने के पात्र हैं।

इस साल CAT में क्या-क्या हुआ बदलाव?
ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार, जनरल कैटेगरी के कैंडिडेटों के लिए एग्जाम फीस 100 रुपए बढ़ाकर 2,500 रुपये (2,400 रुपये से बढ़ाकर) और रिजर्व कैटेगरी के  कैंडिडेटों के लिए 50 रुपए बढ़ाकर 1,250 रुपये (1,200 रुपये से बढ़ाकर) कर दिया गया है। इसके अलावा CAT एग्जाम आयोजित करने वाले शहरों की संख्या 167 से बढ़कर 170 हो गई है। पिछले साल कैंडिडेट छह शहरों तक का सेलेक्शन कर सकते थे, लेकिन इस साल वे केवल पांच शहर ही चुन सकते हैं।

CAT एग्जाम में शामिल होंगे कितने खंड?
CAT परीक्षा में तीन खंड शामिल होंगे। पहला डेटा व्याख्या और लॉजिकल रिजनिंग, दूसरा वर्बल और रीडिंग की समझ, और तीसरा क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूट। 2024 के CAT क्वेश्चन पेपर में दो प्रकार के प्रश्न होंगे। पहला मल्टिपल च्वाइस  क्वेश्चन (MCQ) और टाइप-इन-द-आंसर (TITA), जिसका कुल स्कोर 198 नंबर होगा।

CAT स्कोर को कितने IIM करते हैं स्वीकार?
MBA करने वालों के लिए 21 IIM और 1,000 से अधिक अन्य MBA इंस्टीट्यूट हैं, जो CAT स्कोर स्वीकार करते हैं। नोटेबल नॉन-IIM B-स्कूलों में FMS दिल्ली, SJMSOM IIT मुंबई, MDI गुड़गांव, DOMS IIT दिल्ली और SPJIMR मुंबई शामिल हैं।

देश में कहां-कहां हैं IIM इंस्टीट्यूट?
देश में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद, अमृतसर, बैंगलोर, बोधगया, कलकत्ता, इंदौर, जम्मू, काशीपुर, कोझिकोड, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, रोहतक, संबलपुर, शिलांग, सिरमौर, तिरुचिरापल्ली, उदयपुर और विशाखापत्तनम में  हैं।

 


ये भी पढ़ें...
लेटेस्ट सरकारी नौकरियांः इंडियन रेलवे में निकली 7,951 पोस्ट पर वैकेंसी, मिलेगी 44,900 रुपये सेलरी, चेक डिटेल

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन दौड़ने को तैयार! जानें इसकी खासियत, रूट और चुनौतियां
सावधान! 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये 15 नियम, नुकसान से बचने के लिए अभी जान लें