लेटेस्ट सरकारी नौकरियांः इंडियन रेलवे में निकली 7,951 पोस्ट पर वैकेंसी, मिलेगी 44,900 रुपये सेलरी, चेक डिटेल
First Published Jul 28, 2024, 4:52 PM IST
RRB Recruitment 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने जूनियर इंजीनियर, डिपो मैटेरियल सुपरिंटेंडेंट (DMS) और अन्य पदों पर 7,951 रिक्तियों के लिए अधिसूचना जारी की है। ऑनलाइन आवेदन 30 जुलाई से 29 अगस्त तक करें।
RRB भर्ती के लिए कब से कर सकते हैं अप्लाई?
RRB Recruitment 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने जूनियर इंजीनियर, डिपो मैटेरियल सुपरिंटेंडेंट (DMS), केमिकल एंड मेटलर्जिकल असिस्टेंट और अन्य पदों पर रिक्तियों के लिए RRB JE नोटिफिकेशन की घोषणा की है। योग्य और इच्छुक कैंडिडेट अप्लाई प्रॉसेस शुरू होने के बाद ऑफिसियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने की पीरियड 30 जुलाई से 29 अगस्त तक है। भर्ती अभियान का उद्देश्य 7,951 वैकेंसी को भरना है।
कब तक संशोधित कर सकते हैं एप्लीकेशन डिटेल?
ऑफिसियल नोटिफिकेशन में कहा गया है कि ऑनलाइन एप्लाईकेशन (सभी तरह से पूर्ण) जमा करने के बाद, यदि कोई कैंडिडेट 'एकाउंट बनाएं' फॉर्म (ईमेल ID और मोबाइल नंबर सहित) और चुने गए RRB में भरे गए डिटेल्स को छोड़कर किसी भी डिटेल को संशोधित, बदलना या सही करना चाहता है, तो वे 30 अगस्त से 8 सितंबर तक प्रत्येक अवसर के लिए 250 रुपये (नॉन-रिफंडेबल) का रिवाईज फीस देकर ऐसा कर सकते हैं।
RRB भर्ती के लिए कब से बंद होगा संशोधन रिक्वेस्ट?
'एकाउंट बनाएं' फॉर्म (ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर सहित) और चुने गए आरआरबी में भरे गए डिटेल को बदला नहीं जा सकता है। 8 सितंबर के बाद RRB एप्लीकेशन में दी गई जानकारी के संशोधन के लिए किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं करेंगे।
RRB की इस भर्ती में कितना मिलेगा वेतन?
RRB की इस भर्ती में केमिकल सुपरवाइजर/रिसर्च और मेटलर्जिकल सुपरवाइजर/रिसर्च पोस्ट के लिए 44,900 रुपये सैलरी मिलती है। इसके अलावा जूनियर इंजीनियर, डिपो मैटेरियल सुपरिंटेंडेंट और केमिकल एंड मेटलर्जिकल असिस्टेंट पोस्ट के लिए 35,400 रुपये फिलहाल दी जा रही है। इसमें अन्य सरकारी सुविधाएं शामिल नहीं है।
RRB भर्ती का फार्म भरने में कितनी लगेगी फीस?
आरआरबी भर्ती 2024 के लिए जनरल कैंडिडेटों के लिए एप्लीकेशन फीस 500 रुपये है, जिसमें से 400 रुपये बैंक शुल्क काटने के बाद, पहले चरण के CBT में उपस्थित होने पर वापस कर दिए जाएंगे। SC, ST, भूतपूर्व सैनिक, महिला, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक या आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (EBC) से संबंधित कैंडिडेटों के लिए अप्लीकेशन फीस 250 रुपये है, जो पहले चरण के CBT में उपस्थित होने पर बैंक फीस काटने के बाद पूरी तरह से वापस कर दिया जाएगा। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि EBC को OBC (अन्य पिछड़ा वर्ग) या EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के साथ भ्रमित नहीं किया जाना चाहिए।