लेटेस्ट ऑफरः Jio का नया 999 रुपये का प्रीपेड प्लान, जानें बेनीफिट्स और डेली डेटा कास्ट डिटेल्स

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Jul 19, 2024, 11:32 AM IST

Reliance Jio ने 999 रुपये का नया प्रीपेड प्लान पेश किया है, जिसमें 98 दिनों की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB डेली डेटा और अनलिमिटेड 5G डेटा शामिल है। जानें इस प्लान के बेनीफिट्स और कास्ट डिटेल्स।

Reliance Jio ने चुपचाप अपने कस्टमर्स के लिए 999 रुपये का नया प्रीपेड प्लान पेश किया है। टैरिफ बढ़ने से पहले भी कंपनी 999 रुपये का प्लान ऑफर करती थी। हालांकि, बढ़ोत्तरी के बाद प्लान के रेट 1199 रुपये हो गई, लेकिन अब कस्टमर के लिए 999 रुपये का नया प्लान उपलब्ध है। इस 999 रुपये के प्लान पर Jio की वेबसाइट पर ‘Hero 5G’ लिखा हुआ है। यह प्लान अब भारत में Jio के सभी प्रीपेड कस्टमर के लिए रिचार्ज करने के लिए उपलब्ध है। पुराने 999 रुपये के प्लान में परडे 3GB डेटा मिलता था, लेकिन नए 999 रुपये के प्लान में परडे 2GB डेटा मिलेगा। तो यह भी एक तरह से बढ़ोत्तरी ही है। आइए Jio के 999 रुपये के प्लान के बेनीफिट के बारे में डिटेल में जानते हैं। 

Reliance Jio के नए 999 रुपये वाले प्लान के बेनीफिट क्या हैं?
Reliance Jio के 999 रुपये वाले प्लान में 98 दिनों की सर्विस वैलिडिटी मिलती है। कस्टमर्स के लिए चुनने के लिए दिनों की नंबर्स बहुत ही विषम है। 98 दिनों की सर्विस वैलिडिटी वाला यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग लाभ, 100 SMS परडे और 2GB डेली डेटा के साथ आता है। चूंकि यह 2GB डेली डेटा वाला प्लान है, इसलिए इसमें अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलता है।

Jio 999 कितना सस्ता और कितना महंगा?
999 रुपये वाले प्लान की डेली कास्ट 10.19 रुपये है, जो इस वैलिडिटी लिमिट में भारतीयों द्वारा यूज किए जाने वाले कामन प्लान की तुलना में काफी महंगा है। हालांकि अगर आप इसे केवल 999 रुपये वाले प्लान के यूज की डेली कास्ट के दृष्टिकोण से देखें तो यह पहले की तुलना में सस्ता है। 

डेली एवरेज और डेली डेटा में क्या आया अंतर?
टैरिफ बढ़ने से पहले 999 रुपये वाला प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी और 3GB डेली डेटा के साथ आता था। इस हिसाब से पूरे 84 दिन में कस्टमर्स को 252 GB डेटा मिलता था। इसलिए उस समय इस प्लान का यूज करने की डेली कास्ट 11.89 रुपये थी। हालांकि, एवरेज डेटा कास्ट बहुत सस्ती थी। प्रति GB के लिए 3.96 रुपये।

अब कितना मिलता है परडे डेटा?
अब प्लान की वैलिडिटी 14 दिन बढ़कर 98 दिनों तक हो गई है, लेकिन परडे 1GB डेटा घटा दिया गया। इस हिसाब से पूरे 98 दिन में अब कस्टमर्स को मात्र 196 GB डेटा ही मिलेगा। जिसके बाद एवरेज डेली कास्ट सस्ती हो गई है, लेकिन प्रत्येक GB डेटा की एवरेज कास्ट बढ़ गई है। 999 रुपये के प्लान के साथ 1 GB डेटा की कीमत अब 10.40 रुपये है, जो पहले की तुलना में 160% (लगभग, वास्तविक आंकड़ा अधिक होगा) महंगा है, जो 3.96 रुपये है।  

 


ये भी पढ़ें...
6 दिन बाद खुलेगा देश का सबसे बड़ा मेट्रो स्टेशन, जाने खासियतें

 

click me!