सरकारी स्कीम्स: सीनियर सिटिजन को अब ट्रेन टिकट पर मिलेगी तगड़ी छूट-4 साल बाद फिर लागू होगी योजना- चेक डिटेल

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Jul 10, 2024, 4:53 PM IST

मोदी सरकार 3.0 ने सीनियर सिटिजंस को शानदार गिफ्ट दिया है। भारतीय रेलवे देश के सभी सीनियर सिटिजंस को ट्रेन टिकट में बड़ी छूट दे रहा है। जिससे ट्रेन से लंबा सफर करने वाले सीनियर सिटिजंस को तगड़ा बेनीफिट होगा।

Senior Citizen Free Rail Ticket : मोदी सरकार 3.0 ने सीनियर सिटिजंस को शानदार गिफ्ट दिया है। भारतीय रेलवे देश के सभी सीनियर सिटिजंस को ट्रेन टिकट में बड़ी छूट दे रहा है। जिससे ट्रेन से लंबा सफर करने वाले सीनियर सिटिजंस को तगड़ा बेनीफिट होगा। सीनियर सिटीजन को ट्रेन टिकट पर कितनी छूट मिल रही है, आईए जानते हैं। अगर आपके परिवार में कोई भी सीनियर सिटीजन हैं तो ये आपके लिए भी Good News है। सरकार ने सभी सीनियर सिटीजंस को ट्रेन टिकट पर तगड़ा डिस्काउंट देने की घोषणा की है। इसके लिए अब उन्हें बहुत कम खर्च करना होगा या फिर खर्च करना ही नहीं होगा। 

ट्रेन में सीनियर सिटिजंस के लिए शुरू की गई थी ये सकीम
गौरतलब है कि भारतीय रेलवे ने कुछ टाइम पहले ही सीनियर सिटीजंस के लिए ट्रेन टिकट में छूट देने की स्कीम लागू की थी, लेकिन कुछ दिन बाद ही इसे बंद कर दिया गया था। मोदी 3.0 गर्वनमेंट एक बार फिर से इसे शुरू करने जा रही है। इससे देश के सभी सीनियर सिटीजन रेलवे में बहुत ही कम खर्च में ट्रेन के सफर का आनंद ले पाएंगे। 

4 साल पहले बंद कर दी गई थी ये स्कीम
सेंट्रल गर्वनमेंट की ओर से शुरू की गई इस सरकारी योजना को 4 साल पहले बंद कर दिया गया था। रेलवे ने सीनियर सिटीजन को मिलने वाले रेल किराए टिकट की बंपर छूट को बंद कर दिया था। लेकिन 4 साल बाद आप फिर से इस योजना को शुरू किया जा रहा है। अब आप स्लीपर क्लास में बिना किसी परेशानी के इस योजना के अंतर्गत टिकट खरीद कर सफर का आनंद ले सकते हैं।

इन लोगों को होगा बेनीफिट
इस योजना के अंतर्गत बुजुर्ग नागरिकों पर आर्थिक दबाव कम होता है। अधिकतर ये सुनने में आता है कि ट्रेन का टिकट महंगा होने की वजह से सीनियर सिटिजन यात्रा नहीं कर पाते, क्योकि उनके पास उतना पैसा नहीं होता है। मोदी सरकार ने इस योजना को शुरू करके देश के सभी गरीब और आर्थिक कमजोर वर्ग के सीनियर सिटीजंस को बड़ा तोहफा दिया है। अगर आप भी सरकार की इस स्कीम का बेनीफिट लेकर रेलवे में फ्री में यात्रा करने वाले हैं तो रेलवे स्टेशन के काउंटर या फिर भारतीय रेलवे की वेबसाइट पर जाकर डिटेल चेक कर सकते हैं। 

 


ये भी पढ़ें...
सरकारी स्कीम्स: बजट 2024 में NPS के तहत मिलेगी गर्वनमेंट गारंटी?- देखें किसे क्या होगा फायदा?

 


 

click me!