भारत सरकार ने विदेशी नागरिकों के लिए सिम कार्ड खरीदने के नियमों में बदलाव किए हैं। अब विदेशी नागरिक ईमेल के जरिए OTP प्राप्त कर सकेंगे, जिससे लोकल नंबर की जरूरत खत्म हो जाएगी। भारतीय नागरिकों के लिए EKYC अनिवार्य कर दिया गया है।
SIM Card New Rules: सरकार ने एक बार फिर मोबाइल सिम के रूल्स में कुछ बदलाव किए हैं। लेकिन इस बार ये बदलाव देश के नागरिकों के लिए नहीं बल्कि बाहर से आने वाले विदेशी नागरिकों के लिए किए गए हैं। पहले भारत आने वाले विदेशी नागरिकों को मोबाइल सिम खरीदने में काफी परेशानी होती थी, लेकिन OTP पाने के रूल्स में चेंज करने के बाद आने वाले विदेशी नागरिकों को इस परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। तो आइए जानते हैं सरकार ने मोबाइल नियमों में क्या बदलाव किए हैं।
रूल चेंज हाेने से किनकों को होगा इसका फायदा?
सरकार ने जो नियम बदले हैं, उनका सबसे ज्यादा फायदा विदेशी नागरिकों को मिलेगा। अब उन्हें मोबाइल सिम खरीदते समय कोई परेशानी नहीं होगी। अब विदेशी नागरिक OTP के लिए ईमेल का इस्तेमाल कर सकेंगे। पहले के नियमों के मुताबिक विदेशी नागरिकों को सिम पाने के लिए OTP के लिए लोकल नंबर का इस्तेमाल करना पड़ता था, लेकिन नियमों में बदलाव के बाद अब आप OTP प्राप्त करने के लिए ईमेल का इस्तेमाल कर सकेंगे। इससे अब लोकल नंबर का झंझट खत्म हो जाएगा।
किसके लिए अनिवार्य की गई EKYC?
सरकार ने हाल ही में नागरिकों के लिए सिम लेने के नियमों में बदलाव किया है। सरकार ने अब स्थानीय नागरिकों के लिए सिम लेने की प्रक्रिया में EKYC (इलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर) को अनिवार्य कर दिया है। EKYC में आधार अथेंटिकेशन के जरिए यूजर की पहचान और एड्रेस को इलेक्ट्रॉनिक तरीके से वेरीफाई किया जाता है।
गर्वनमेंट ने क्यो अनिवार्य की EKYC?
दरअसल, सिम खरीदने को लेकर कई तरह के घोटाले चल रहे थे, जैसे लोगों को पता भी नहीं चलता था और जालसाज उनके नाम पर सिम जारी करवा लेते थे। इसके बाद उस सिम का गलत कामों में इस्तेमाल किया जाता था। ऐसे ही घोटालों को रोकने के लिए सरकार ने EKYC को अनिवार्य कर दिया है।
ये भी पढ़ें...
लेटेस्ट सरकारी नौकरियांः AIIMS में नर्सिंग ऑफिसर के लिए करें Apply, जानें इंप्वार्टेंट डेट और एग्जाम पैटर्न