सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड इन्वेस्टर्स को मिलेगा डबल मुनाफा, RBI ने समय से पहले भुनाने का रेट किया घोषित

By Surya Prakash TripathiFirst Published Aug 12, 2024, 2:23 PM IST
Highlights

भारतीय रिजर्व बैंक ने 2018-19 सीरीज 6 के सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की समय से पहले भुनाने की कीमत की घोषणा कर दी है। जानें इस सीरीज के गोल्ड बॉन्ड का रिडेम्पशन प्राइस क्या होगा और निवेशकों को कितना रिटर्न मिलेगा।

Sovereign Gold Bond Scheme: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2018-19 की सीरीज 6 (SGB 2018-19 सीरीज VI - जारी करने की डेट 12 फरवरी 2019) के लिए 12 फरवरी 2019 को जारी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की समय से पहले भुनाने की कीमत की घोषणा कर दी है। इस सीरीज के सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का भुनाना 6927 रुपये प्रति ग्राम की कीमत पर होगा। इस गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने वाले निवेशकों ने 3326 रुपये प्रति ग्राम की कीमत पर गोल्ड बॉन्ड खरीदा था। निवेशकों को अपने निवेश पर 108% का रिटर्न मिलने वाला है।

12 अगस्त को सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का प्रीमेच्यौर रिडंपटेशन
भारतीय रिजर्व बैंक ने 9 अगस्त 2024 को एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि 2018-19 की सीरीज 6 का सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 12 फरवरी 2019 को जारी किया गया था। RBI के नियमों के अनुसार निवेशकों को सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड जारी होने के पांच साल बाद ब्याज पेमेंट की डेट से समय से पहले रिडेम्पशन का ऑप्शन दिया जाता है। इस सीरीज के सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का प्रीमेच्योर से पहले रिडेम्पशन सोमवार 12 अगस्त 2024 को होना है।

गोल्ड के 3 दिनों के एवरेज प्राइज पर तय
RBI ने बताया कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का रिडेम्पशन प्राइज रिडेम्पशन की डेट से पहले सप्ताह के लास्ट तीन कारोबारी सेशन में बुधवार से शुक्रवार के बीच 999 शुद्धता वाले सोने के एवरेज बंद भाव के आधार पर तय किया जाता है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड इसे प्रकाशित करता है। इसके तहत 12 अगस्त 2024 को 2018-19 की सीरीज 6 के सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का रिडेम्पशन प्राइस 6927 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है, जो 7 अगस्त से 9 अगस्त 2024 तक तीन दिनों के दौरान सोने के बंद भाव का औसत मूल्य है।

इन्वेस्टर्स के रिटर्न में गिरावट
वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 23 जुलाई 2024 को पेश किए गए बजट में सोने पर कस्टम ड्यूटी 15 फीसदी से घटाकर 6% कर दी गई, जिससे सोने की कीमतों में कमी आई। इससे सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने वाले निवेशकों को मिलने वाला रिटर्न कम हो गया है। पिछले हफ्ते भी RBI ने 2016-17 सीरीज I (SGB 2016 -17 सीरीज I) के सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को 6938 रुपये प्रति ग्राम के भाव पर रिडेम्पशन करने की घोषणा की थी।


ये भी पढ़ें...
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए जारी की ये एडवाइजरी, जरूर जान लें इसे

 

click me!