दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए जारी की ये एडवाइजरी, जरूर जान लें इसे
First Published Aug 12, 2024, 2:08 PM IST
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 13 अगस्त के स्वतंत्रता दिवस समारोह के फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए महत्वपूर्ण ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। जानें कौन-कौन सी सड़कें बंद रहेंगी और वैकल्पिक मार्गों की जानकारी। एडवाइजरी में कहा गया है कि रिंग रोड तक पहुंचने के लिए डीएनडी, एनएच-24 (एनएच-9), युधिष्ठिर सेतु, सिग्नेचर ब्रिज और वजीराबाद ब्रिज खुले रहेंगे।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 13 अगस्त को होगा फुल ड्रेस रिहर्सल
नई दिल्ली। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 13 अगस्त को होने वाले फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए एक महत्वपूर्ण ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इस दौरान कई प्रमुख सड़कें सुबह 4 बजे से लेकर 11 बजे तक बंद रहेंगी। इन 8 प्रमुख सड़कों में नेताजी सुभाष मार्ग, लोथियन रोड, SP मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक रोड, निषाद राज मार्ग, एस्प्लेनेड रोड और उसका लिंक रोड शामिल हैं। राजघाट से ISBT तक रिंग रोड और ISBT से IP फ्लाईओवर तक आउटर रिंग रोड - मंगलवार को सुबह 4 बजे से 11 बजे तक बंद रहेंगी।
दिल्ली पुलिस की एडवाईजरी में क्या है?
सड़क बंद होने की वजह से C-हेक्सागन, इंडिया गेट, कोपरनिकस मार्ग, मंडी हाउस और अन्य प्रमुख क्षेत्रों में बिना पार्किंग लेबल वाले वाहनों को प्रवेश नहीं मिलेगा। उत्तरी और दक्षिणी दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को अरबिंदो मार्ग, सफदरजंग रोड और अन्य अल्टरनेटिव रूट्स का उपयोग करना होगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए एडवाइजरी जारी की है, जिसमें सड़कें बंद करने और वैकल्पिक मार्गों की घोषणा की गई है।
रिहर्सल के लिए बिना पार्किंग लेबल वाले वाहनों को इन स्थानों से बचना होगा
परामर्श में कहा गया है कि रिहर्सल के लिए बिना पार्किंग लेबल वाले वाहनों को सी-हेक्सागन, इंडिया गेट, कोपरनिकस मार्ग, मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, डब्ल्यू प्वाइंट, ए प्वाइंट तिलक मार्ग, मथुरा रोड, BSZ मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, जेएल नेहरू मार्ग, निजामुद्दीन खट्टा और ISBT कश्मीरी गेट के बीच रिंग रोड और निजामुद्दीन खट्टा से सलीमगढ़ बाईपास होते हुए ISBT कश्मीरी गेट तक आउटर रिंग रोड से बचना चाहिए।
उत्तरी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों का रूट
उत्तरी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए अरबिंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, कमल अतातुर्क मार्ग, कौटिल्य मार्ग, एसपीएम मार्ग, 11 मूर्ति, मदर टेरेसा क्रिसेंट, पार्क स्ट्रीट, मंदिर मार्ग, पंचकुइयां रोड और रानी झांसी रोड के वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करना चाहिए।
इन एरिया में बंद रहेगी वाहनों की आवाजाही
पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर में NH-24, निजामुद्दीन खट्टा और बारापुला रोड पर वाहनों का आवागमन जारी रहेगा, लेकिन रिंग रोड पर कई मार्ग बंद रहेंगे। शांति वन की ओर पुराना लोहे का पुल और गीता कॉलोनी पुल भी बंद रहेगा। शांति वन की ओर पुराना लोहे का पुल और गीता कॉलोनी पुल भी बंद रहेगा। DND, NH-24, युधिष्ठिर सेतु, सिग्नेचर ब्रिज और वजीराबाद ब्रिज रिंग रोड तक पहुंच के लिए खुले रहेंगे।
इन मार्गों पर आवागमन की नहीं मिलेगी अनुमति
इसके अलावा, 12 अगस्त की मध्यरात्रि से लेकर 13 अगस्त की सुबह 11 बजे तक निजामुद्दीन और वजीराबाद पुलों के बीच मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध रहेगा। इस अवधि के दौरान महाराणा प्रताप आईएसबीटी और सराय काले खां आईएसबीटी के बीच इंटरस्टेट बसों की भी अनुमति नहीं दी जाएगी, सलाह में कहा गया है। दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की बसें भी इस अवधि के दौरान रिंग रोड और अन्य प्रभावित मार्गों पर नहीं चलेंगी।
DTC की बसों पर भी पड़ेगा प्रभाव
स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने वाले लोगों को कई वस्तुएं जैसे कैमरा, छाते, हैंडबैग और पानी की बोतलें लाने से मना किया गया है। DTC द्वारा संचालित बसों सहित सिटी बसें 12 अगस्त की मध्य रात्रि से 13 अगस्त की सुबह 11 बजे तक रिंग रोड पर तथा ISBT से NH-24 (NH-9)/NH टी-पॉइंट के बीच रिंग रोड पर नहीं चलेंगी।
इन यंत्रों का संचालन रहेगा प्रतिबंधित
इस एडवाइजरी के अनुसार यात्रियों को इन परिवर्तनों और प्रतिबंधों के प्रति जागरूक रहना आवश्यक है ताकि वे समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच सकें। पूर्व, उत्तर, मध्य, पश्चिम, दक्षिण से आने वाली तथा बहादुर शाह जफर मार्ग, तिलक मार्ग, सुभाष मार्ग, अखाड़ा चंदगी राम तथा हजरत निजामुद्दीन ब्रिज के बीच रिंग रोड यूज करने वाली बसों को इन मार्गों से बचने तथा वैकल्पिक मार्ग अपनाने काे कहा गया है।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने वाले लोगों को दी गई ये सलाह
स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने वाले लोगों को कैमरा, दूरबीन, रिमोट कंट्रोल कार की चाबियां, छाते, हैंडबैग, ब्रीफकेस, ट्रांजिस्टर, सिगरेट लाइटर, टिफिन बॉक्स, पानी की बोतलें, लंच बॉक्स आदि न लाने की सलाह दी गई है। परामर्श में कहा गया है कि पैराग्लाइडर, पैरा-मोटर्स, हैंग ग्लाइडर, यूएवी, माइक्रो-लाइट एयरक्राफ्ट, रिमोट से संचालित एयरक्राफ्ट, हॉट एयर बैलून, क्वाडकॉप्टर या एयरक्राफ्ट से पैरा जंपिंग जैसे उप-परंपरागत हवाई प्लेटफार्मों की उड़ान 15 अगस्त तक दिल्ली के अधिकार क्षेत्र में प्रतिबंधित रहेगी।