mynation_hindi

SBI ने अपने ग्राहकों को क्यों किया एलर्ट?- किसी भी प्रकार के अननोन मैसेज लिंक पर क्लिक करने से रोका

Surya Prakash Tripathi |  
Published : May 25, 2024, 03:40 PM IST
SBI ने अपने ग्राहकों को क्यों किया एलर्ट?- किसी भी प्रकार के अननोन मैसेज लिंक पर क्लिक करने से रोका

सार

Attention SBI customers: साइबर क्रिमिनल ठगी के रोज कोई न कोई तरीका खोज ही निकाल लेते हैं। ताजा वाकया SBI रिवार्ड प्वाइंट के फ्रॉड का केस का है। जिसको लेकर SBI ने अपने ग्राहकों को एलर्ट रहने के लिए एडवाईजरी जारी की है और सचेत रहने को कहा है।

Attention SBI customers: साइबर क्रिमिनल ठगी के रोज कोई न कोई तरीका खोज ही निकाल लेते हैं। ताजा वाकया SBI रिवार्ड प्वाइंट के फ्रॉड का केस का है। जिसको लेकर SBI ने अपने ग्राहकों को एलर्ट रहने के लिए एडवाईजरी जारी की है और सचेत रहने को कहा है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को भेजे जा रहे धोखाधड़ी वाले मैसेजों को लेकर एडवाईजरी जारी की है।

SBI देता है अपने ग्राहकों को रिवार्ड प्वाइंट
N इंटरप्राइज विड लॉयल्टी प्रोग्राम के रूप में SBI अपने ग्राहकों को कई बैंकिंग चैनलों पर रोज़ाना के लेन-देन के लिए पॉइंट देता है। प्रत्येक प्वांट का मूल्य 25 पैसे है। X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में SBI ने कहा है कि फ्रॉड लोग SBI रिवार्ड प्वाइंट्स को कैस के लिए SMS और व्हाट्सएप पर एंड्रॉयड एप्लीकेशन पैकेज (APK) और मैसेज भेज रहे हैं।

SBI ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके फ्रॉड से बचने की दी चेतावनी
SBI ने अपनी X पोस्ट में स्पष्ट किया है कि बैंक कभी भी SMS या व्हाट्सएप पर लिंक या अनचाहे APK नहीं भेजता है। SBI अपने ग्राहकों को ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक करने या अज्ञात फ़ाइलों को डाउनलोड करने को एलर्ट करता है। अनजान लोगों के लिए APK एक एप्लिकेशन फ़ाइल प्रकार है, जिसका उपयोग एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम में डिवाइस पर ऐप्स वितरित करने और इंस्टॉल करने के लिए किया जाता है।

 

SBI ग्राहक फॉड लोगों से रहें सावधान 
SBI के अनुसार उसके संज्ञान में यह प्रकाश में आया है कि SBI रिवॉर्ड पॉइंट्स को कैस कराने के लिए फ्रॉड लोग SMS या व्हाट्सएप पर APKs और मैसेज भेज रहे हैं। SBI ने अपील की है कि कृपया ध्यान दें कि SBI  कभी भी SMS या व्हाट्सएप पर लिंक या अवांछित APK साझा नहीं करेगा। SBI ने अज्ञात फाइल या लिंक पर क्लिक या डाउनलोड करने से मना किया है।

SBI ने किया एलर्ट
SBI FQ पेज के अनुसार, ग्राहक आटोमैटिक रूप से SBI रिवार्ड्ज़ प्रोग्राम में रजिस्टर्ड हो जाते हैं। अपने SBI पॉइंट्स को https://www.rewardz.sbi/ पर कैस के लिए आपको पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

SBI रिवार्ड प्वाइंट का कैसे लगाएं पता?

  • 1. https://www.rewardz.sbi/ पर जाएं और "न्यू यूजर" ऑप्शन पर जाएं।
  • 2. अपना SBI रिवॉर्ड्ज़ ग्राहक आईडी दर्ज करें
  • 3. अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त वन टाइम पासवर्ड (OTP) डालें।
  • 4. अपने पर्सनल डिटेल वेरीफाई करें और रिडीम करना शुरू करें।

 

SBI के रिवार्ड प्वाइंट का कहां कर सकते हैं यूज?
SBI के इन रिवॉर्ड पॉइंट्स का उपयोग मॉल, मूवी टिकट, मोबाइल/डीटीएच रिचार्ज, एयरलाइन टिकट, होटल बुकिंग और बहुत कुछ जैसे उत्पादों और सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला को भुनाने के लिए किया जा सकता है।

 


ये भी पढ़ें...
CUET UG 2024 के लिए जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड- डाउनलोड करने के लिए फॉलों करें ये 4 स्टेप- 29 मई को है एग्जाम

PREV
Read more Articles on

Latest Stories

देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन दौड़ने को तैयार! जानें इसकी खासियत, रूट और चुनौतियां
सावधान! 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये 15 नियम, नुकसान से बचने के लिए अभी जान लें
योगी सरकार की बड़ी सौगात! बेटियों की शादी के लिए अब सरकार देगी आर्थिक मदद! जानें कैसे और कौन ले सकता है लाभ?