mynation_hindi

1-2 नहीं 70 लाख की मालकिन बन जाएगी बिटिया,बस इस योजना में करने लगे निवेश

Anshika Tiwari |  
Published : Jun 11, 2024, 05:19 PM IST
1-2 नहीं 70 लाख की मालकिन बन जाएगी बिटिया,बस इस योजना में करने लगे निवेश

सार

Sukanya Samriddhi Yojana Apply: केंद्र सरकार बेटियों को आर्थिक सशक्त करने के लिए कई योजनाएं चला रही है। ऐसे में अगर आप भी बेटी के लिए कोई अच्छा प्लान ढूंढ रहे हैं तो सुकन्या समृद्धिय योजना में निवेश कर सकते हैं। 

यूटिलिटी डेस्क। बेटी के पिता होने पर कई तरह की जिम्मेदारियां होती हैं कि उसकी शादी कैसे होगी,वह अच्छी पढ़ाई भी कर सकें और बेटी के भविष्य लिए पैसा भी सिक्योर कर सकें। अगर आप अभी तक इन सारी दुविधाओं में पड़ें तो अब बाहर निकल आइए। दरअसल, आज हम आपके लिए केंद्र सरकार की खास और बेटियों की भविष्य को आर्थिक उड़ान देने वाली सुकन्या समृद्धिय योजना (Sukanya Samriddhi Yojana-SSY) लेकर आए हैं। जहां आप 250 रुपए से 1.5 लाख सलाना जमा कर सकते हैं। इससे बिटिया ना शादी की टेंशन होगी और ही फ्यूचर की।

क्या है सुकन्या समृद्धि योजना (What is Sukanya Samriddhi Yojana-SSY)

सुकन्या समृद्धि योजना में 15 साल तक निवेश करना होता। आप यहां पर सालाना 250 रुपए से ढेड़ लाख रुपए जमा कर सकते हैं। अगर आप जन्म के साथ ही बेटी के लिए ये योजना शुरू करते हैं तो 21 साल की उम्र में वह लगभग 70 लाख रुपए के मालकिन होगी। तो चलिए जानते हैं कि आप इसका लाभ कैसे उठा सकते हैं। 

कैसे 70 लाख की मालकिन होगी बिटिया ?

यदि आप सुकुन्या समृद्धि योजना के तहत हर साल 1.5 लाख इन्वेस्ट करते हैं, तो महीने के हिसाब से आपको 12500 रुपए अलग रखने होंगे। 15 साल में ये पैसा 22 लाख हजार होगा। इस योजना में सरकार द्वारा 8.2 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है। जिसके हिसाब से योजना के मैच्योर होने पर आपको टोटल 46 लाख 77 हजार 578 रुपए मिलेंगे। अगर इन रकम और ब्याज को प्लस कर लिया जाए तो तकरीबन 69 लाख,27 हजार 578 रुपए के करीब बैठता है। ऐसे में अगर बेटी के जन्म से लेकर इस योजना में निवेश करते हैं तो 21 साल की होते-होते उसके पास लगभग 70 लाख रुपए होंगे। 

ये भी पढें- IIT JAM 2024 की दूसरी एडमिशन लिस्ट जारी-सीट बुकिंग फीस से लेकर अप्लाई करने की लास्ट डेट तक-देखें यहां डिटेल

PREV

Recommended Stories

विश्वस्य वृत्तांत: 15 वर्षों से संस्कृत को जन-जन तक पहुँचाने का अद्वितीय प्रयास
विश्वस्य वृत्तांत: 15 वर्षों से संस्कृत को जन-जन तक पहुँचाने का अद्वितीय प्रयास
IMAX Surat Launch: राजहंस सिनेमा ने रचा इतिहास, सूरत को मिला भारत का सबसे बड़ा आईमैक्स मल्टीप्लेक्स