एलन मस्क की स्वामित्व वाली ईवी कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने 693 कर्मचारियों की छंटनी की योजना बनाई है। एक सरकारी फाइलिंग के अनुसार, यह छंटनी स्पार्क्स, नेवादा में होगी। यह उसके दुनिया भर में मौजूद कार्यबल का 10 फीसदी है।
नयी दिल्ली। एलन मस्क की स्वामित्व वाली ईवी कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने 693 कर्मचारियों की छंटनी की योजना बनाई है। एक सरकारी फाइलिंग के अनुसार, यह छंटनी स्पार्क्स, नेवादा में होगी। यह उसके दुनिया भर में मौजूद कार्यबल का 10 फीसदी है। बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में बढ़ती प्रतिस्पर्धा और बिक्री में कमी की वजह से कंपनी यह कदम उठा रही है।
सप्ताह की शुरूआत में 6020 कर्मचारियों की छंटनी
अमेरिका श्रम कानूनों के मुताबिक, छंटनी यानी नौकरी से निकाले जाने से 60 दिन पहले कर्मचारियों को सूचित करना होता है। कंपनी ने नेवादा के रोजगार, प्रशिक्षण एवं पुनर्वास विभाग में नोटिस दायर कर दिया है। सप्ताह के शुरूआत में ही कम्पनी ने अपने कार्यबल का आकार घटाने की पहल की थी। उसके जद में टेक्सास और कैलिफोर्निया के 6020 कर्मचारी आए थे। बताया जा रहा है कि छंटनी का यह कदम लागत में कटौती की योजना के तहत उठाया गया है।
वैश्विक बाजार में अपने वाहन की कीमतें घटा रही टेस्ला
इलेक्ट्रिक वाहन की वैश्विक बाजारों में कीमतें कम हो रही हैं। उसके जवाब में टेस्ला ने अप्रैल से चीन और अमेरिका में अपने ईवी वाहनों की कीमतों में कटौती की है। कंपनी कीमतों में गिरावट कर अपने वाहनों की बाजार में मांग बढ़ाने की रणनीति पर काम कर रही है। भारत में ही टेस्ला ने अपने वाई एसयूवी मॉडल की शुरूआती कीमत घटाकर 42,990 अमेरिकी डॉलर कर दी है।
टेस्ला के शेयरों पर दिख रहा बिक्री में गिरावट का असर
कंपनी में उथल-पुथल और बिक्री में गिरावट का असर शेयर बाजार में भी दिख रहा है। टेस्ला के शेयर इससे प्रभावित हुए है। मौजूदा साल में टेस्ला के शेयरों में 40 प्रतिशस से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है। S&P 500 इंडेक्स में यह दूसरा सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला स्टॉक है। पहली तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में भी गिरावट दर्ज की गई है। बीते समय ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया था कि टेस्ला 20 फीसदी कर्मचारियों की कटौती चाहते हैं। इसका असर 20 हजार कर्मचारियों पर पड़ेगा।
ये भी पढें-RBI सख्त रूल्स - अब ग्राहक को लोन सारे ऑप्शन की जानकारीं देंगी कर्ज देने वाली कंपनियां..