mynation_hindi

TRAI ने स्पैम कॉल्स को लेकर अपनाए सख्त तेवर, अब इन कंपनियों पर लगेगा 2 साल का बैन

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Aug 09, 2024, 03:18 PM ISTUpdated : Aug 09, 2024, 03:19 PM IST
TRAI ने स्पैम कॉल्स को लेकर अपनाए सख्त तेवर, अब इन कंपनियों पर लगेगा 2 साल का बैन

सार

TRAI ने मोबाइल स्पैम कॉल्स पर लगाम लगाने के लिए सख्त नियम लागू किए हैं। रिलायंस Jio, Airtel, वोडाफोन-आइडिया और BSNL को अब स्पैम कॉल करने वाली कंपनियों की सर्विस बंद करनी होगी। जानें नए नियमों की पूरी जानकारी, ब्लैकलिस्टिंग की अवधि, और अनवेरीफाईड मैसेज के खिलाफ उठाए गए कदम।

नई दिल्ली। मोबाइल फोन पर आने वाली स्पैम कॉल की समस्या से निपटने के लिए एक निर्णायक कदम उठाते हुए भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने बल्क कनेक्शन का दुरुपयोग करने वाली कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की घोषणा की है। तत्काल प्रभाव से  दूरसंचार ऑपरेटरों - रिलायंस Jio, Airtel, वोडाफोन-आइडिया और BSNL- को PRI या SIP कनेक्शन के माध्यम से स्पैम कॉल करने वाली किसी भी कंपनी की सर्विस बंद करनी होंगी।

नियमों का पालन न करने पर कितने साल का लगेगा बैन?
ऐसा करने वाली कंपनियों को सभी ऑपरेटरों द्वारा 2 वर्ष तक के लिए ब्लैकलिस्ट या प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। ट्राई ने स्पैम कॉल की समस्या से निपटने की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया है, जो यूजर्स के लिए लगातार परेशानी का सबब बन गई है। TRAI ने इस मामले पर चर्चा करने और इन सख्त उपायों को अंतिम रूप देने के लिए टेलीकाम सर्विस प्रोवाईडर्स (TSP) के साथ बैठक की।

TRAI ने अपने चेतावनी मैसेज में क्या कहा?
ट्राई ने एक प्रेस रिलीज के जरिए बताया कि यह जानकारी टीएसपी द्वारा अन्य सभी TSP के साथ शेयर की जाएगी, जो बदले में उस इकाई को दिए गए सभी दूरसंचार संसाधनों को डिस्कनेक्ट कर देंगे और उसे दो साल तक के लिए ब्लैकलिस्ट कर देंगे। ब्लैकलिस्टिंग पीरियड के दौरान किसी भी TSP द्वारा उसे कोई नया दूरसंचार संसाधन एलॉट नहीं किया जाएगा।

ट्राई ने कहा कि 01 सितंबर ब्लाॅक कर दिए जाएंगे इस प्रकार के मैसेज
स्पैम कॉल पर कार्रवाई के अलावा ट्राई ने अनिवार्य किया है कि अनवेरीफाईड URL या  APK वाले सभी मैसेजों को 1 सितंबर 2024 से ब्लॉक कर दिया जाएगा। टेलीकॉम ऑपरेटरों को मैसेज भेजने की ट्रेसबिलिटी सुनिश्चित करने वाले सिस्टम को लागू करने के लिए 31 अक्टूबर 2024 की टाइम लिमिट भी दी गई है।

TRAI ने कहा- सख्त कार्रवाई की तत्काल आवश्यकता
TRAI ने कहा  है कि  मैसेज भेजने की ट्रेसबिलिटी सुनिश्चित करने के लिए इकाई और टेलीमार्केटर चेन बाइंडिंग का टेक्नोलॉजी  कार्यान्वयन TSP द्वारा 31 अक्टूबर 2024 तक पूरा किया जाएगा। ट्राई ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि वॉयस कॉल/रोबो कॉल/प्री-रिकॉर्डेड कॉल के लिए PRI/SIP कनेक्शन का यूज करने वाले स्पैमर्स के खिलाफ बिना किसी देरी के सख्त कार्रवाई करने की तत्काल आवश्यकता है। ट्राई ने कहा कि सभी दूरसंचार सर्विस प्रोवाइडर्स ने स्पैम कॉल की समस्या को रोकने में ट्राई के साथ पूर्ण सहयोग करने और टाइम लिमिट के भीतर इसके सभी निर्देशों को लागू करने का वादा किया है।

लोगों को धोखा देने वाले स्पैम कॉल बर्दाश्त नहीं करेगा TRAI 
TRAI ने स्पष्ट किया है कि वह स्पैम कॉल बर्दाश्त नहीं करेगा और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। टेलीकॉम ऑपरेटरों को इन उपायों को लागू करने में ट्राई के साथ पूर्ण सहयोग करना ही होगा। यह लेटेस्ट डेवलप यूजर्स को अनवांटेड और परेशान करने वाली कॉल से बचाने के लिए ट्राई के चल रहे प्रयासों का हिस्सा है।

 


ये भी पढ़ें...
Breaking Olympics: क्या है ब्रेक डांसिंग? पहली बार पेरिस ओलंपिक में एंट्री, डूडल बनाकर गूगल मना रहा जश्न

PREV
Read more Articles on