यूजीसी नेट जून 2024 के 27 अगस्त की परीक्षा के लिए शहर की सूचना स्लिप जारी। उम्मीदवार ugcnet.nta.ac.in से अपने परीक्षा शहर की जानकारी चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने 27 अगस्त 2024 को होने वाली UGC नेट (UGC NET) परीक्षा के लिए शहर की सूचना स्लिप जारी कर दी है। जिन कैंडिडेट ने इस परीक्षा के लिए रजिर्स्टेशन किया है, वे अब ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपने एग्जाम, शहर की डिटेल देख और डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आवेदकों को अपनी एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल का यूज करना होगा।
UGC NET के बाकी सब्जेक्ट के कब होने हैं एग्जाम?
NTA ने इससे पहले 27 अगस्त को छोड़कर अन्य सभी UGC NET एग्जाम के लिए सिटी इंफारमेशन स्लिप जारी कर दी थी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) 2024 का आयोजन 21 अगस्त से 4 सितंबर 2024 के बीच किया जाएगा।
UGC NET की वेबसाइट पर जारी किया गया नोटिफिकेशन
यूजीसी नेट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी एक नोटिफिकेशन में बताया गया है, "NTA अब 27 अगस्त 2024 को आयोजित होने वाली UGC NET जून 2024 एग्जाम के लिए शहर एलाटमेंट की इंफारमेशन डिस्प्ले कर रहा है। कैंडिडेट आफिसियल वेबसाइट https://ugcnet.nta.ac.in/ से अपने एग्जाम शहर की सिटी इंफारमेशन स्लिप चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।"
क्या है इंफारमेशन स्लिप?
यह महत्वपूर्ण है कि कैंडिडेट ध्यान रखें कि यह सूचना पर्ची परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड नहीं है। यह केवल परीक्षा केंद्र के शहर के आवंटन के लिए अग्रिम सूचना है, ताकि कैंडिडेट अपने आने जाने और रहने की व्यवस्था पहले से कर सकें। एग्जाम से 2 से 3 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी होने की संभावना है। सिटी इंफारमेशन स्लिप में उस केंद्र के बारे में डिटेल शामिल होगा, जहां परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह जानकारी कैंडिडेटों के लिए उनकी यात्रा और रहने की व्यवस्था करने में सहायक होगी।
क्यों रद्द कया गया था UGC NET जून 2024 एग्जाम?
इस वर्ष यूजीसी नेट परीक्षा 83 विषयों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के माध्यम से आयोजित की जाएगी। जून 2024 में आयोजित होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा, जो पहले 18 जून को निर्धारित थी, पेपर लीक के आरोपों के कारण रद्द कर दी गई थी। हालांकि जांच के बाद पुष्टि हुई कि कोई लीक नहीं हुआ था और परीक्षा पुनर्निर्धारित की गई। UGC NET एग्जाम का उद्देश्य भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में 'सहायक प्रोफेसर' और 'जूनियर रिसर्च फेलोशिप' के लिए पात्रता निर्धारित करना है।
नोट: सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी शहर की सूचना पर्ची समय पर डाउनलोड करें और परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचने की तैयारी करें।
ये भी पढ़ें...
लेटरल एंट्री: क्या मोदी सरकार ने किसी दबाव में लिया फैसला, जानें NDA में किसने उठाई आपत्ति