mynation_hindi

Vodafone Idea यूज़र्स के लिए नई मुसीबत, क्या Jio और Airtel भी देंगे ऐसा झटका?

Rajkumar Upadhyaya |  
Published : Jul 18, 2024, 02:43 PM ISTUpdated : Jul 18, 2024, 03:04 PM IST
Vodafone Idea यूज़र्स के लिए नई मुसीबत, क्या Jio और Airtel भी देंगे ऐसा झटका?

सार

Vodafone Idea के यूज़र्स के लिए नई समस्याएं खड़ी हो गई हैं। जानिए क्या Jio और Airtel भी रेट बढ़ाने के बाद ऐसा झटका दे सकते हैं और इसका असर ग्राहकों पर कैसा पड़ेगा।

Postpaid Plan Price Hike: हाल के दिनों में जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी। प्रीपेड और पोस्टपेड  प्लान्स की दरें भी बढ़ाई गईं, अब कंपनी ने यूज़र्स को एक नया झटका दिया है। आपको बता दें कि वोडाफोन-आइडिया ने अपने एक पोस्टपेड प्लान के साथ अनलिमिटेड डेटा बेनिफिट्स का मिलने वाला बेनिफिट खत्म कर दिया है। 

पोस्टपेड प्लान का अनलिमिटेड डेटा बेनिफिट खत्म

वोडाफोन आइडिया ​ने जिस पोस्टपेड प्लान के साथ मिलने वाली बेनिफिट्स कम की है। वह लोकप्रिय पोस्टपेड प्लान पहले 701 रुपये का था। अब उसकी कीमत बढ़कर 751 रुपये हो गई है। साथ ही प्लान्स के साथ मिलने वाली बेनिफिट्स भी कम कर दी गई है। पहले इस प्लान के साथ अनलिमिटेड डेटा मिलता था। यही इस पोस्टपेड प्लान की यूएसपी थी, जिसकी वजह से यह प्लान पॉपुलर था। आइए हम प्लान के बारे में जानते हैं।

रात 12 से सुबह 6 बजे तक यूज कर सकेंगे अनलिमिटेड डेटा

अब वोडाफोन आइडिया इस प्लान के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, हर महीने 3000 एसएमएस और 150GB डेटा देगी। मंथली 150GB डेटा के साथ 200GB डेटा रोलओवर की भी सुविधा है। रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा की भी सुविधा है।

इस प्लान के साथ ये बेनिफिट्स भी

इस प्लान के साथ कम्पनी Vi Games और 6 महीने के लिए Amazon Prime मेंबरशिप का लाभ भी दे रही है। 1 साल के लिए Disney Plus Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। EasyDiner के  एक्सेस (हर तीन महीने पर दो कूपन्स) के अलावा SonyLiv Premium TV और SunNXT का सब्सक्रिप्शन का फायदा भी यूजर्स उठा सकेंगे। Swiggy का सब्सक्रिप्शन (हर तीन महीने पर दो कूपन्स के साथ) भी इस प्लान के साथ मिलता है। यूजर्स को साल भर के लिए EaseMyTrip के जरिए हर महीने फ्लाइट बुकिंग पर 750 रुपये की छूट का भी प्रावधान किया गया है। बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के साल भर के लिए Norton Mobile Security की सुविधा भी उपलब्ध होगी। 

उठ रहें ये सवाल

वोडाफोन-आइडिया यूज़र्स को प्लान के साथ अतिरिक्त बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं। पर इस प्लान के साथ पहले मिलने वाले अनलिमिटेड डेटा के बेनिफिट को लिमिटेड कर दिया गया है। प्रीपेड और पोस्टपेड की कीमतों में बढ़ोत्तरी के बाद यूजर्स के लिए यह दूसरा झटका है। अब सवाल उठ रहा है कि क्या एयरटेल और जियो भी अपने पोस्टपेड यूज़र्स को भी ऐसा ही झटका दे सकती हैं?

ये भी पढें-महाराष्ट्र सरकार 'लाडला भाई योजना': युवाओं को 6 से 10 हजार रुपये का वजीफा, इनको नहीं मिलेगा लाभ, जान...

PREV

Recommended Stories

विश्वस्य वृत्तांत: 15 वर्षों से संस्कृत को जन-जन तक पहुँचाने का अद्वितीय प्रयास
विश्वस्य वृत्तांत: 15 वर्षों से संस्कृत को जन-जन तक पहुँचाने का अद्वितीय प्रयास
IMAX Surat Launch: राजहंस सिनेमा ने रचा इतिहास, सूरत को मिला भारत का सबसे बड़ा आईमैक्स मल्टीप्लेक्स
IMAX Surat Launch: राजहंस सिनेमा ने रचा इतिहास, सूरत को मिला भारत का सबसे बड़ा आईमैक्स मल्टीप्लेक्स