Senior Citizen Savings Scheme (SCSS): भारतीय डाकघर और बैंकों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए तमाम तरह की सेविंग्स स्कीम्स चलाई जा रही हैं। उन्हीं में से एक पोस्ट आफिस और डाकघर से संचालित होने वाली वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) है। जिसके तहत इन्वेंस्ट करने वाले सीनियर सिटिजन को एक साथ कई लाभ मिलते हैं।
Senior Citizen Savings Scheme (SCSS): भारतीय डाकघर और बैंकों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए तमाम तरह की सेविंग्स स्कीम्स चलाई जा रही हैं। उन्हीं में से एक पोस्ट आफिस और डाकघर से संचालित होने वाली वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) है। जिसके तहत इन्वेंस्ट करने वाले सीनियर सिटिजन को एक साथ कई लाभ मिलते हैं। जैसे इस स्कीम के तहत 1000 से लेकर 30 लाख रुपए तक का इन्वेस्ट किया जा सकता है। इसमें सबसे अधिक ब्याजदर दी जाती है। साथ ही टैक्स सेविंग की फेसेल्टीज भी मिलती है। आइये जानते हैं एससीएसएस योजना के बारे में क्या है पात्रता, कौन कर सकता है निवेश?
Senior Citizen Savings Scheme के लिए क्या है पात्रता?
Senior Citizen Savings Scheme में कितना और कैसे मिलता है ब्याज?
SCSS स्कीम एकाउंट ओपेन कराने वालों को मूल जमा राशि पर सरकार द्वारा निर्धारित दर 8.2% वार्षिक ब्याज मिलती है। वरिष्ठ नागरिकों को अपनी जमा राशि पर तिमाही ब्याज (quarterly interest) मिलेगा। ब्याज भुगतान (interest payment) एकाउंट में अप्रैल, जुलाई, अक्टूबर और जनवरी की 1 तारीख को क्रेडिट कर दिया जाता है। इस स्कीम में एकाउंट होल्डर अपने एकाउंट का अपडेट समय-समय पर पोस्ट आफिस और बैंक जाकर चेक करा सकता है।
ये भी पढ़ें...
Wow: पोस्ट आफिस की इस स्कीम में इन्वेस्ट करने वालों को मिलता है दोहरा लाभ-जाने कौन उठा सकते हैं इसका...