अब आप WhatsApp पर भी ChatGPT का यूज कर सकते हैं। OpenAI इस सिलसिले में एक नया फीचर लेकर आया है। आइए जानते हैं कि OpenAI का यह फीचर कैसे काम करता है?
WhatsApp ChatGPT Support: अब आप WhatsApp पर भी ChatGPT यूज कर बेहतर अनुभव करेंगे। OpenAI ने अपने AI चैटबॉट के जरिए यह संभव कर दिखाया है। अब तक यूजर्स ChatGPT यूज करने के लिए ऐप या वेब वर्जन का सहारा लेते थे, लेकिन अब यह WhatsApp और कॉल पर भी उपलब्ध है। यह पहल खासतौर पर उन यूजर्स के लिए है, जो अभी तक AI तकनीक से परिचित नहीं थे।
कैसे काम करेगा WhatsApp पर ChatGPT?
अमेरिका में यूजर्स 1-800-242-8478 पर मैसेज करके ChatGPT का यूज कर सकते हैं। यह नंबर एक API के माध्यम से WhatsApp पर ChatGPT को जोड़ता है। चैट शुरू होते ही आप अपनी समस्याओं या सवालों के जवाब AI चैटबॉट से पा सकते हैं। अमेरिका में 1-800-242-8478 पर कॉल करके ChatGPT से वॉयस कॉल पर बात की जा सकती है। यह सुविधा फिलहाल अमेरिका में हर महीने 15 मिनट तक फ्री में उपलब्ध है।
GPT 40 Mini और API का यूज
OpenAI ने GPT 40 Mini को API के जरिए WhatsApp पर जोड़ा है। यह रियल-टाइम API के यूज से काम करता है, जिससे यूजर्स को तेज और सटीक जवाब मिलते हैं। हालांकि, यदि आप एडवांस फीचर, ज्यादा उपयोग की सीमा, और पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस चाहते हैं, तो OpenAI का ट्रेडिशनल ChatGPT अकाउंट बेहतर विकल्प होगा।
अमेरिका में एक्सपेरिमेंटल यूज
OpenAI इस फीचर को एक Experiment के रूप में शुरू कर रहा है। यह सुविधा फिलहाल अमेरिका में उपलब्ध है। उपलब्धता और यूज की सीमा में समय के साथ बदलाव हो सकता है। इसका मकसद उन यूजर्स तक ChatGPT को पहुंचाना है, जो AI तकनीक से अभी तक परिचित नहीं थे। WhatsApp जैसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म पर AI चैटबॉट का आना इस तक यूजर्स की पहुंच आसान बनाता है। यूजर्स को अलग से कोई ऐप या वेब ब्राउज़र का यूज नहीं करना पड़ेगा। वॉयस कॉल के माध्यम से ChatGPT का यूज उन लोगों के लिए आसान हो जाएगा, जो लिखने की बजाय बोलकर बातचीत करना पसंद करते हैं।
ये भी पढें-महाकुंभ 2025: ऐप बनेगा आपका साथी, देगा हर जरूरी जानकारी