महाकुंभ 2025 की हर जानकारी अब आपके मोबाइल पर। महाकुंभ ऐप और AI चैटबॉट से जानें यात्रा, ठहरने, और सुविधाओं से जुड़ी डिटेल्स। 11 भाषाओं में उपलब्ध, यह ऐप बनाएगा आपकी यात्रा आसान और यादगार।
महाकुंभ 2025: आप महाकुंभ 2025 जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। प्रयागराज महाकुंभ 2025 में आपको रहने, घूमने से लेकर हर धार्मिक स्थल की जानकारी ऐप के जरिए मिलेगी। मतलब यह है कि महाकुंभ में ऐप ही आपका ऐसा साथी होगा, जो आपके हर सवाल का जवाब देगा। सरकार की कोशिश है कि हर श्रद्धालु की समस्या का समाधान हो। इसके लिए लोगों को ऐप के यूज के लिए जागरूक किया जा रहा है।
एआई जेनरेटिव चैटबॉट से पाइए हर जानकारी
इतना ही नहीं, एआई जेनरेटिव चैटबॉट के जरिए, श्रद्धालु न केवल महाकुंभ के आयोजन से जुड़ी हर जानकारी प्राप्त कर सकेंगे, बल्कि उन्हें उनकी तस्वीर के साथ एक विशेष प्रमाण पत्र भी मिलेगा, जो इस पवित्र अनुभव को हमेशा के लिए यादगार बना देगा।
क्या करेगा एआई चैटबॉट?
श्रद्धालुओं को महाकुंभ से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी देगा। विभिन्न सुविधाओं जैसे खाना, लॉकर, वॉशरूम, चेंजिंग रूम, और इवेंट्स के बारे में रियल-टाइम डिटेल्स उपलब्ध कराएगा। यह चैटबॉट यूजर्स को उनकी भाषा में जानकारी देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। हिंदी, अंग्रेजी सहित 11 लैंग्वेज में श्रद्धालुओं को जरूरी जानकारी देगा। एआई डिजिटल असिस्टेंट से मदद के लिए कुंभ सहायक नंबर 8887841735 पर व्हाट्सएप मैसेज करना होगा।
कैसे डाउनलोड करें महाकुंभ ऐप?
आप महाकुंभ ऐप को गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोउ कर सकते हैं। जब आपके स्मार्टफोन में ऐप डाउनलोड हो जाए तो पहले अपनी भाषा का चयन करें और फिर अपनी यात्रा से जरूरी डिटेल भर सकते हैं। जैसे कि यदि आप बस, ट्रेन या हवाई यात्रा करना चाहते हैं तो आपको ऐप पर ही ट्रैवल आपरेटर और टूर गाइड के नंबर भी मिल जाएंगे। यहां तक कि प्रयागराज में रूकने संबंधी जानकारी भी आप ऐप के जरिए भी प्राप्त कर सकते हैं। कुंभ सहायक नंबर के जरिए भी आप हेल्प प्राप्त कर सकते हैं। आपको यह नंबर अपने मोबाइल में सेव करना होगा और अपनी लैंग्वेज चुननी होगी। फिर महाकुंभ से जुड़ी सारी जानकारियां आपको आसानी से उपलब्ध होंगी।
ये भी पढें-Mahakumbh 2025: जानिए कैसे हजारों ग्रामीण महिलााओं को आत्मनिर्भर बना रहा महाकुंभ?
Last Updated Dec 19, 2024, 1:02 PM IST