WhatsApp पर होगी अब और सिक्योर चैटिंग, जानें चैट थीम समेत क्या हैं अन्य अपडेट्स

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Aug 22, 2024, 5:05 PM IST

WhatsApp जल्द ही नए सिक्योरिटी फीचर लॉन्च करने वाला है जिसमें यूजरनेम और मैसेज के लिए 'PIN' का इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही, नया 'चैट थीम' फीचर भी आएगा, जिससे यूजर अपनी चैट का कलर बदल सकेंगे। जानें WhatsApp के इन नए फीचर्स के बारे में अधिक।

WhatsApp New Features: WhatsApp जल्द ही अपने सिक्योरिटी फीचर्स में बड़े बदलाव करने जा रहा है। अब फोन नंबर की जगह यूजरनेम का इस्तेमाल किया जाएगा और मैसेज के लिए ‘PIN’ यूजरनेम की आवश्यकता होगी। इस कदम से अननोन यूजर्स को आपको मैसेज करने से रोका जा सकेगा। जिससे प्राइवेसी में सुधार होगा। पहले कोई भी आपके नंबर की मदद से आपको मैसेज कर सकता था, लेकिन इस नए फीचर के साथ केवल वही लोग आपको मैसेज कर पाएंगे जिनके पास आपका यूजरनेम और PIN होगा।

कहां दिखा है WhatsApp का न्यू वर्जन?
यह नया फीचर पहले से ही बीटा वर्जन में देखा गया है और जल्द ही यह एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी उपलब्ध हो सकता है। इस फीचर से बातचीत को अधिक सुरक्षित और प्राइवेट बनाने पर जोर दिया गया है। कंपनी ने अभी तक इस फीचर की ऑफिसियल एनाउंस नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह जल्द ही रोल आउट किया जा सकता है।

WhatsApp का ये फीचर होगा और भी दिलचस्प
WhatsApp के इस नए अपडेट में एक और दिलचस्प फीचर ‘चैट थीम’ भी शामिल हो सकता है, जिससे यूजर्स अपनी चैट का रंग बदल सकेंगे। इससे यूजर इंटरफेस में ताजगी आएगी और यूजर्स अपनी पसंद के अनुसार अपने चैट बबल का रंग सेट कर सकेंगे। इसके अलावा, WhatsApp एक AirDrop जैसे फीचर पर भी काम कर रहा है, जिससे यूजर्स बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी फोटो और वीडियो शेयर कर सकेंगे। इस फीचर की मदद से आप किसी को भी आसानी से मैसेज भेज सकेंगे, बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के।

WhatsApp यूजर्स की सिक्योरिटी को लेकर की जा रही तैयारी
इन सभी फीचर्स के साथ, WhatsApp यूजर्स की प्राइवेसी और सुरक्षा को और भी मजबूत करने का प्रयास कर रहा है। नए अपडेट्स के आने से यूजर्स को अपने अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कई नए विकल्प मिलेंगे। यह नया अपडेट खास तौर पर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद होगा जो अपनी प्राइवेसी को लेकर चिंतित रहते हैं।

 


ये भी पढ़ें...
सभी कंज्यूमर्स को करानी होगी Electricity KYC, जानें कैसे होगी पहचान और क्या मिलेंगे फायदे

 

click me!