54 दिन बाद बंद होगा WhatsApp! जानें क्या आपका डिवाइस भी इस लिस्ट में है?

By Rajkumar UpadhyayaFirst Published Sep 6, 2024, 2:45 PM IST
Highlights

जानें क्यों कुछ WhatsApp यूजर्स को 54 दिनों में कहना होगा अलविदा। पुराने macOS ऐप्स पर बंद हो जाएगा WhatsApp, प्रभावित यूजर्स क्या करें?

WhatsApp News: फेमस इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप समय-समय पर खुद को अपडेट करता रहता है, जिससे यह नए फीचर्स से लैस होकर यूजर को बेहतर एक्सपीरियंस और सिक्योरिटी उपलब्ध करा सके। हालांकि, इसकी वजह से पुराने डिवाइस और सॉफ़्टवेयर व्हाट्सएप को सपोर्ट नहीं कर पाते हैं और उनका एकाउंट बंद हो जाता है। एक बार फिर मेटा (व्हाट्सएप की मालिकाना कंपनी) नया अपडेट पेश कर रही है, जिसकी वजह से आने वाले दिनों में पुराना सिस्टम यूज करने वाले यूजर्स के व्हाट्सएप एकाउंट काम करना बंद कर देंगे। कम्पनी ने उन डिवाइसों की सूची भी जारी की है। साथ ही, यूजर्स को यह भी बताया गया है कि वे किस तरह इस समस्या का समाधान कर सकते हैं।

कौन से यूजर्स नहीं कर पाएंगे WhatsApp का यूज?

हाल ही में WaBetaInfo के माध्यम से यह जानकारी मिली थी कि पुराने macOS पर व्हाट्सएप का सपोर्ट बंद होने वाला है। मतलब पुराने macOS सिस्टम पर व्हाट्सएप काम करना बंद कर देगा। अब इस बात की पुष्टि भी हो चुकी है। मेटा ने आधिकारिक रूप से यह जानकारी दी है कि व्हाट्सएप का पुराना संस्करण macOS पर नए अपडेट्स के चलते सपोर्ट नहीं करेगा।

कब होगा WhatsApp बंद?

एक टिपस्टर के मुताबिक, पुराने macOS पर व्हाट्सएप का सपोर्ट समाप्त होने में 54 दिन बचे हैं। इसके बाद, पुराने macOS सिस्टम के तहत व्हाट्सएप का इस्तेमाल संभव नहीं होगा। मेटा ने यह भी स्पष्ट किया है कि कैसे यूजर्स इस समस्या से निपट सकते हैं और अपने डिवाइस पर व्हाट्सएप का लेटेस्ट संस्करण इंस्टॉल कर सकते हैं।

कैसे चलेगा व्हाट्सएप नए macOS पर?

मेटा के अनुसार, macOS यूजर्स व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन आधिकारिक व्हाट्सएप वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा, मैक ऐप स्टोर पर भी व्हाट्सएप का नया संस्करण उपलब्ध है, जिसे डाउनलोड करने के बाद यूजर्स आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि यूजर्स को समय सीमा समाप्त होने से पहले नया वर्जन डाउनलोड करना अनिवार्य होगा, ताकि वे व्हाट्सएप का इस्तेमाल जारी रख सकें।

पुराना व्हाट्सएप वर्जन क्यों हो रहा है बंद?

पुराने macOS पर व्हाट्सएप का वर्जन दरअसल इलेक्ट्रॉन फ्रेमवर्क का इस्तेमाल करके तैयार किया गया था, जो एक तरह का वेब ऐप था। इस वर्जन की कुछ लिमिट थी, जो व्हाट्सएप के नए फीचर्स और अपडेट्स को सपोर्ट नहीं कर पाती थीं। इसी वजह से, व्हाट्सएप ने नए macOS पर एक अधिक स्टेबल और बेहतर परफॉर्मेंस देने वाला ऐप तैयार किया है। इसके चलते पुराने वर्जन को धीरे-धीरे बंद किया जा रहा है। एंड्रॉइड हो या macOS, पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर व्हाट्सएप का पुराना संस्करण काम नहीं करेगा।

क्या करें पुराने व्हाट्सएप यूजर्स?

पुराने macOS पर व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को चाहिए कि वे लेटेस्ट वर्जन को जल्द से जल्द इंस्टॉल करें। मेटा ने सुझाव दिया है कि नई सुविधाओं और सुरक्षा अपडेट्स का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को व्हाट्सएप का नया वर्जन डाउनलोड कर लेना चाहिए।

ये भी पढें-पीपीएफ नियमों में जल्द होंगे ये 3 बड़े बदलाव, एक महीने में जानें क्या नया होगा...

click me!