भारत में भी पांव पसार रहा है कोरोनावायरस, केरल में तीसरा मामले सामने आया

Feb 3, 2020, 7:26 PM IST

नमस्कार स्वागत है आपका माय नेशन में, मेरा नाम है अमल चौधरी, और आज हम बात करेंगे कोरोनावायरस के और मामले के बारे में जो केरल में सामने आया है. केरल में सोमवार को कोरोनावायरस से संक्रमण के तीसरे मामले की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पीड़ित छात्र वुहान में पढ़ाई कर रहा था। अभी उसे कासरगोड जिले के अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। इससे पहले 30 जनवरी और 2 फरवरी को वुहान से लौटे केरल के दो छात्रों को संक्रमित पाया गया था। दोनों का इलाज त्रिशूर और अलापुझा के अस्पताल में चल रहा है। चीन में संक्रमण से अब तक 361 लोगों की मौत हो चुकी है। हुबेई प्रांत में 24 घंटे में 56 लोग मारे गए और 2103 मामले सामने आए हैं।