चीन में उस डॉक्टर की हुई मौत जिसने कोरोनावायरस के बारे में सबसे पहले सबको बताया

Amal Chowdhury  | Published: Feb 8, 2020, 11:56 AM IST

नमस्कार स्वागत है आपका माय नेशन में, मेरा नाम है अमल चौधरी और आज हम बात करेंगे चीन के डॉक्टर ली वेननिलयांग की मौत के बारे में. यह वही डॉक्टर हैं जिन्होंने कोरोनावायरस का विहस्ल ब्लोअर माना जाता है. चीन में कोरोनावायरस की वजह से मरने वालों का आंकड़ा शुक्रवार को बढ़कर 638 पहुंच गया। एक दिन में ही इस वायरस से संक्रमित 73 लोगों की मौत हुई। नोवेल-कोरोनावायरस का सबसे पहले खुलासा करने वाले डॉक्टर ली वेनलियांग की भी शुक्रवार को मौत हो गई।