अब 20 अप्रैल के बाद ऑनलाइन मंगा सकेंगे यह चीजें

Amal Chowdhury  | Published: Apr 17, 2020, 9:20 PM IST

कोरोनावायरस संक्रमण का हॉटस्पॉट बनने से बचे इलाकों में रहने वालों को लॉकडाउन के फेज-2 में बड़ी राहत मिली है। यहां के निवासी 20 अप्रैल से ई-काॅमर्स कंपनियाें से माेबाइल फाेन, फ्रिज, टीवी, एसी और कूलर जैसे इलेक्ट्राॅनिक आइटम और स्टेशनरी खरीद सकेंगे। यह छूट सिर्फ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के लिए है। स्थानीय बाजार में इनसे जुड़ी दुकानें नहीं खुलेंगी। हॉटस्पॉट बनने से बचे इलाकों में 20 अप्रैल से शुरू हाेने वाली गतिविधियाें को लेकर केंद्र ने बुधवार को दिशा-निर्देश जारी किए थे। इनमें ई-काॅमर्स और कूरियर कंपनियाें काे 20 अप्रैल से काम करने की इजाजत दी गई थी।