Amal Chowdhury | Published: Jan 31, 2020, 9:43 AM IST
आयुष मंत्रालय ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए एक एडवाइजरी जारी कर होम्योपैथिक और यूनानी दवाइयों के इस्तेमाल किए जाने की बात कही है। इसमें लक्षणों के आधार पर दवाई देकर इस बीमारी की रोकथाम की जाएगी। अपनी एडवाइजरी में मंत्रालय ने इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी के इलाज के लिए होम्योपैथी दवाई आर्सेनिकम एल्बम 30 के एक कोर्स की सिफारिश की है। मंगलवार को होम्योपैथी केंद्रीय अनुसंधान अनुसंधान परिषद की 64 वीं बैठक के बाद इस दवा को प्रिस्क्राइब किया गया। सोशल मीडिया पर इसे लेकर तत्काल प्रतिक्रियाएं आने लगीं।