क्या भारत में गहरा रहा है कोरोनावायरस का संकट, कई मामले आए सामने

Amal Chowdhury  | Published: Jan 29, 2020, 6:22 PM IST

नमस्कार स्वागत है आपका माय नेशन में, मेरा नाम है अमल चौधरी और आज हम एक बार फिर बात करेंगे कोरोनावायरस के बारे में. और यह भी बताएंगे कि आखिर भारत में भी कैसे इसके मामले सामन आ रहे हैं और सरकार का क्या कहना है इस पर. कोरोनावायरस से हुबेई प्रांत में 25 अन्य लोगों की मौत हो गई। इसके कारण चीन में मौत का आंकड़ा 132 तक पहुंच गया। चीन में 6000 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि अगले 10 दिनों में स्थिति भयावह हो सकती है।