Amal Chowdhury | Published: Feb 12, 2020, 5:12 PM IST
नमस्कार स्वागत है आपका माय नेशन में, मेरा नाम है अमल चौधरी और आज हम बात करेंगे पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना पर दिए गए विवादास्पद बयान के बारे में. पाकिस्तान में मोहम्मद अली जिन्ना को कायद-ए-आजम कहा जाता है, जिसका अर्थ हिन्दी में महान नेता होता है। पाकिस्तान के संस्थापक जिन्ना को इस देश में यूं तो बड़े सम्मान से देखा जाता है, लेकिन इसी देश के प्रसिद्ध परमाणु वैज्ञानिक की नजर में उनके पास कोई विजन नहीं था और न ही इसे लेकर कोई नीति थी कि जिस देश का गठन उन्होंने किया है, उसे कैसे चलाया जाए।