Kirti Rajesh Chourasia | Updated: Mar 23, 2019, 4:45 PM IST
मध्य प्रदेश के दमोह में एक हत्या हुई। जिसका आरोप लगा बसपा विधायक रामबाई के पति और देवर पर। लेकिन इस बारे में जब विधायक से सवाल पूछा गया तो वह अपने पति औऱ देवर को बचाने की कोशिश में जुटी हुई दिखीं।
बसपा विधायक राम बाई ने कहा कि पुलिस के उच्चाधिकारी लिखित रूप से जांच के लिए तैयार हों तो मैं हत्यारोपियों को पेश करने के लिए तैयार हूँ।
रामबाई का कहना है कि मेरी अपने पति और देवर से रोज बात होती है। ज़ाब पुलिस आई थी तो भी मेरी पहले उनसे बात हुई थी। वह घटना में शामिल नहीं थे। इस की सीबीआई जांच होनी चाहिए। पुलिस मेरे परिवार को परेशान कर रही है और मेरी भी कुछ इमेज है मैं भी 230 विधायक लोगों में मैं भी शामिल हूँ।