बसपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए कद्दावर नेता देवेंद्र चौरसिया की मौत हो गई है। उनकी मौत जबलपुर में हुई। जहां के अस्पताल में वह जख्मी होने के बाद भर्ती कराने के लिए ले जाए जा रहे थे।
दमोह/ मध्य प्रदेश: बसपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए कद्दावर नेता देवेंद्र चौरसिया की मौत हो गई है। उनकी मौत जबलपुर में हुई। जहां के अस्पताल में वह जख्मी होने के बाद भर्ती कराने के लिए ले जाए जा रहे थे।
दमोह के देवेंद्र चौरसिया तीन दिन पहले ही बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे। जिसके बाद उनके उपर प्राणघातक हमला किया गया।
जिनमें पुलिस अधीक्षक के अनुसार इस घटना में पथरिया से बसपा विधायक राम बाई सिंह के पति गोविंद सिंह, देवर चंदू, भतीजे गोलू, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल के पुत्र इंद्र पाल सहित 7 -8 आरोपी शामिल हैं।
उधर कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया की हत्या की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पुलिस प्रशासन को दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
देवेन्द्र चौरसिया तीन दिन पहले ही दमोह में मुख्यमंत्री कमलनाथ की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हुए थे।