Kirti Rajesh Chourasia | Published: Mar 19, 2019, 6:12 PM IST
छतरपुर/मध्य प्रदेश: प्रशासन ने प्राईवेट क्लीनिक संचालको पर छापेमार कार्यवाही की है। जिससे नर्सिंग होम और लैब संचालकों में हडकंप मच गया। वह सभी अपनी अपनी दुकानें बंद करके भाग खड़े हुए।
इस बीच नोंगांव नगर में अनियमितताओं और अवैध तरीके से चल रहे सेंटरों पर छापामार कार्यवाही की गई है। इस छापामारी कार्यवाही के दौरान सिन्हा क्लीनिक और दर्पण पैथोलॉजी लैब पर कार्यवाही की गई है।
यह कार्रवाई SDM बी.बी. गंगेले, तहसीलदार बी.पी सिंह, स्वास्थ्य विभाग से BMO डॉ.अजय यादव की टीम ने संयुक्त रुप से की है।