कमलनाथ के राज में मध्य प्रदेश में बढ़ रहा है बच्चों का कुपोषण

Mar 9, 2019, 2:04 PM IST

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में कुपोषित बच्चों की संख्या बढ़ती जा रही है। यहां गर्भवती महिलाओं में खून की कमी सबसे ज्यादा पाई जा रही है। 

ओडिशा के कंधमाल के बाद पन्ना जिले में सबसे ज्यादा बच्चे कुपोषित है सरकार ने भले ही तरह-तरह की योजना चला रखी हो लेकिन यह योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर पर नहीं उतर पाता है। हालांकि इसके लिए बजट में भारी भरकम राशि दी गई है। लेकिन इसकी बंदरबांट हो जाती है। 

पन्ना जिले के महिला बाल विकास के आंकड़े के मुताबिक 1000 पुरुषों में 915 ही सिर्फ महिलाएं हैं और 50% के लगभग महिलाएं खून की कमी का शिकार हैं

सरकार द्वारा करोड़ों का बजट इस विभाग के द्वारा खर्च किया जा रहा है लेकिन तस्वीर है कि बदलती नहीं हालांकि अधिकारी भी कह रहे हैं कि वास्तव में कुपोषण और महिलाओं का एनेमिक होना और सेक्स रेशियो का बिगड़ना पन्ना जिले में सबसे ज्यादा है यह चिंताजनक है।