मरीजों के चेहरे पर खुशी देखने के लिए नाच उठी नर्स

Kirti Rajesh Chourasia  | Published: Apr 22, 2019, 4:58 PM IST

मध्यप्रदेश में बुंदेलखंड के छतरपुर जिले के लवकुशनगर स्वास्थ्य केंद्र में एक नर्स अपने मरीजों के चेहरे पर खुशी देखने के लिए नाच उठी। 

नर्स ने यह डांस महिला वार्ड में किया। जिसे देखकर वहां मौजूद मरीजों के चेहरे खिल उठे। 

इस अस्पताल में कार्यरत नर्स अनीता तिवारी अपनी जिम्मेदारियों का वहन बेहद सफलतापूर्व कर रही हैं। जिस दौरान उन्होंने डांस किया तब वार्ड में महिलाओं के अलावा कोई अन्य नहीं था। वैसे भी प्रसूता वार्ड में महिलाओं और उनके जन्मे बच्चे के अलावा महिला अटेंडर ही रहतीं हैं।

लेकिन अपने मरीजों के चेहरे पर मुस्कान देखने के लिए इस नर्स की यह मासूम सी हरकत कई लोगों को नागवार गुजरी और वह इसे मेडिकल पेशे की गरिमा के खिलाफ बताने लगे। लेकिन यह लोग शायद यह भूल गए कि मरीजों को खुश रखना भी डॉक्टर और नर्सों की जिम्मेदारी होती है।