Kirti Rajesh Chourasia | Published: Mar 15, 2019, 8:44 PM IST
मध्य प्रदेश में छतरपुर जिले के महाराजपुर थाना अंतर्गत 25 वर्षीय युवक धर्मेंद्र शिवहरे ने अपने ही घर में फांसी के फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली है।
मृतक हाल ही में कुछ दिन पहले बलात्कार के केस में जमानत पर रिहा होकर घर आया था। इस मामले के राजीनामा के बदले धर्मेंद्र शिवहरे के परिजनों ने 3 लाख आरोप लगाने वाले राजाराम अहिरवार को दिए थे लेकिन अब उनके द्वारा 7 लाख और मांगे जा रहे थे। जिस से प्रताड़ित होकर 25 वर्षीय धर्मेंद्र शिवहरे ने अपने ही घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
इस घटना के बाद मृतक के परिजन खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए राजाराम अहिरवार के ऊपर एफआईआर कराने के लिए पहुंचे तो पुलिस द्वारा कहा गया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कोई कार्यवाही की जाएगी अभी कुछ नहीं होगा। जिस पर गुस्साए गांव वालों ने थाने का घेराव कर दिया।