Mar 9, 2019, 3:54 PM IST
मध्यप्रदेश के शहडोल मे मुख्यमंत्री कलमलनाथ की सुरक्षा के लिए पुलिस ने पूरे शहर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया। लेकिन एक महिला नायब तहसीलदार ने पुलिस की इस ब्यवस्था पर नाराजगी प्रकट की।
दरअसल तहसीलदार मैडम को उसी रास्ते से अपने निजी कार्य से गुजरना था, जहाँ से कुछ देर बाद ही CM के काफिले को गुजरना था, नतीजन CM की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों ने मैडम की कार को रोका,इतने में ही मैडम भड़क गई और दबंगई पर उतारू हो गईं।
6 मार्च को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कलमलनाथ जी का शहडोल में कार्यक्रम था, जिसे देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने ट्रैफिक को वन वे कर रखा था, पुलिस द्वारा तय मार्ग से सभी वाहन गुजर रहे थे, इसी बीच शहडोल के जयसिंहनगर में पोस्टेड संध्या रावत भी अपने निजी वाहन से आ गईं।
उन्होंने वेरिकेट्स को किनारे कर उसी मार्ग से अपने वाहन को निकालने की मन्शा जाहिर कीं,जहाँ से CM को गुजरना था, तभी सुरक्षा के लिहाज से वहाँ पर तैनात ट्रैफिक के सिपाही ने उन्हें रोक दिया।
इसपर तहसीलदार संध्या रावत भड़क गई और बीच सड़क में ही पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता करने लगीं। तहसीलदार का रौद्र रूप तब देखने लायक था जब वो बीच सड़क में पुलिस कर्मियों को हड़का रहीं थी, तभी वहां तमाशबीन की भीड़ लग गई और पूरा मामला मोबाइल कैमरे में कैद हो गया।