Lifestyle

ब्लड कैंसर के शुरुआती संकेत क्या? जानिए डिटेल में


 

Image credits: Getty

क्यों होता है ब्लड कैंसर?

ब्लड कैंसर (जिसमें ल्यूकेमिया, लिम्फोमा और मायलोमा शामिल हैं) ब्लड सेल्स प्रोडक्शन कार्य में खराबी से होता है। अब ये तेजी से आम हो रहे हैं। जानते हैं इसके शुरूआती लक्षण।

Image credits: Getty

अकारण थकान

लगातार थकान जो आराम करने से ठीक नहीं होती है, यह ब्लड कैंसर का एक सामान्य प्रारंभिक संकेत हो सकता है।

Image credits: Getty

बार-बार संक्रमण

सर्दी, फ्लू, या अन्य संक्रमण का बार-बार होना कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली का संकेत है, जो अक्सर ब्लड कैंसर से जुड़ा होता है।

Image credits: Freepik

चोटों से अधिक समय तक खून बहना

असामान्य चोटों या कट्स से अधिक समय तक खून बहना रक्त कोशिका उत्पादन में समस्या का संकेत हो सकता है।

Image credits: Twitter

हड्डी या जोड़ों में दर्द

ल्यूकेमिया के कारण असामान्य कोशिकाएं अस्थि मज्जा में घुसपैठ कर सकती हैं, जिससे हड्डियों या जोड़ों में दर्द हो सकता है।

Image credits: Getty

सूजे हुए लिम्फ नोड्स

गर्दन, बगल या कमर जैसे क्षेत्रों में सूजन लिम्फोमा का संकेत हो सकती है। यह सूजन बिना किसी दर्द के हो सकती है।

Image credits: Getty

बिना किसी कारण के वजन कम होना

ब्लड कैंसर सहित कई प्रकार के कैंसर का यह एक सामान्य लक्षण हो सकता है।

Image credits: Getty

रात में पसीना आना

बहुत अधिक पसीना आना, विशेषकर सोते समय, कुछ प्रकार के लिम्फोमा में देखा जाता है।

Image credits: Image: Freepik

पेट में असुविधा

ऊपरी बाएं पेट में भरी हुई या असुविधा महसूस होना ब्लड कैंसर से जुड़ी तिल्ली के बढ़ने का संकेत हो सकता है।

Image credits: Freepik

लगातार बुखार

अगर बुखार बार-बार या लगातार आता है, तो यह ब्लड कैंसर का लक्षण हो सकता है।

Image credits: Getty

त्वचा में परिवर्तन

बॉडी पर लाल चकत्ते और खुजली वाली त्वचा की वजह भी ब्लड कैंसर हो सकता है।

Image credits: Getty

सांस फूलना और पीलापन

रक्त कैंसर के कारण शरीर में ऑक्सीजन की कमी हो सकती है, जिससे सांस फूलना और त्वचा में पीलापन आ सकता है।

Image credits: Getty

क्या हार्ट अटैक और हार्ट फेल दोनों में चेस्ट दबाना फायदेमंद?

पैकेट वाला दूध गर्म करना सही या गलत? 99% लोग कर रहे हैं ये गलती

जो लोग अकेले रहना पसंद करते हैं, उनके बारे में 10 चौंकाने वाले फैक्ट

आधी रात के बाद सोने की आदत: बॉडी पर डालती है क्या असर?