क्या हार्ट अटैक और हार्ट फेल दोनों में चेस्ट दबाना फायदेमंद?
lifestyle Nov 27 2024
Author: Rajkumar Upadhyaya Image Credits:Social Media
Hindi
हार्ट हेल्थ का बढ़ता खतरा
गलत लाइफस्टाइल और खानपान के कारण हार्ट अटैक और हार्ट फेलियर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ये बीमारियां तुरंत मौत का कारण बन सकती हैं।
Image credits: Getty
Hindi
कितना गंभीर है कार्डियक अरेस्ट?
हर साल भारत में 5-6 लाख लोग अचानक कार्डियक अरेस्ट के कारण जान गंवाते हैं। इनमें से ज्यादातर की उम्र 50 साल से कम होती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
क्या चेस्ट दबाने से बच सकती है जान?
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट के दौरान चेस्ट कंप्रेशन (CPR) जान बचा सकता है। सही समय पर सीपीआर से मरीज के बचने की संभावना बढ़ जाती है।
Image credits: Getty
Hindi
सीपीआर कैसे मदद करता है?
जब हार्ट पंप करना बंद करता है, तो शरीर में खून और ऑक्सीजन की सप्लाई रुक जाती है।
Image credits: pexels
Hindi
चेस्ट दबाने से फिर ब्लड सप्लाई
चेस्ट दबाने से हार्ट फिर से पंप करने लगता है, और शरीर को जरूरी ब्लड सप्लाई मिलती है।
Image credits: freepik
Hindi
सीपीआर का सही तरीका क्या?
मरीज को सपाट जगह पर लिटाएं। चेस्ट के बीचों-बीच दोनों हाथ रखें और दबाएं। हर दबाव कम से कम 10 सेमी गहरा हो। किसी को मुंह से सांस देने के लिए कहें। मेडिकल हेल्प आने तक ऐसा करें।
Image credits: freepik
Hindi
चेस्ट कंप्रेशन से जुड़ी खास बातें
CPR का ज्ञान हर किसी के लिए जरूरी है। यह आपातकालीन स्थिति में जान बचाने का सबसे प्रभावी तरीका है।