Lifestyle

आधी रात के बाद सोने की आदत: बॉडी पर डालती है क्या असर?

Image credits: social media

रात में देर से सोने की आदत के खतरे

आधी रात के बाद सोने की आदत हार्मोनल असंतुलन के अलावा मेटाबॉलिज्म पर गहरा असर डालता है। 

Image credits: social media

तनाव, चिंता और डिप्रेशन का खतरा

आधी रात के बाद सोना आपके सर्कैडियन लय को बिगाड़ता है। तनाव, चिंता, और डिप्रेशन का खतरा बढ़ सकता है।

Image credits: social media

बिगड़ते हैं बॉडी के ये फंक्शन

अगर आप देर रात सोते हैं तो इसका आपकी स्मरण शक्ति और एकाग्रता पर असर पड़ता है। दिनभर सुस्ती और मानसिक थकान रहती है।

Image credits: Getty

सेहत से संबंधित खतरे

सोने की आदत बिगड़ने से वजन बढ़ने का रिस्क होता है। इम्यूनिटी कमजोर होती है। ब्लडप्रेशर और कोलेस्ट्रॉल के भी बढ़ने की संभावना रहती है।

Image credits: unsplash

बेहतर नींद के लिए अपनाएं ये आदतें

नियमित सोने का समय तय करें। सोने से पहले स्क्रीन का उपयोग बंद करें। ध्यान और हल्की स्ट्रेचिंग को रात की दिनचर्या में शामिल करें। हल्का और संतुलित भोजन करें।

Image credits: Getty

ऐसे आएगी अच्छी नींद

अच्छी नींद के लिए अनुकूल वातावरण बनाएं। नींद को अपने स्वास्थ्य का प्राथमिक हिस्सा बनाएं।

Image credits: Freepik
Find Next One