पैकेट वाला दूध गर्म करना सही या गलत? 99% लोग कर रहे हैं ये गलती
lifestyle Nov 26 2024
Author: Rajkumar Upadhyaya Image Credits:Social Media
Hindi
पैकेट वाला दूध गर्म करना कितना सही?
दूध में कैल्शियम, प्रोटीन, विटामिन डी और बी12 जैसे पोषक तत्व होते हैं। लेकिन, डायटीशियन के मुताबिक, पैकेट वाला दूध गर्म करके पीने से ये पोषक तत्व खत्म हो सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
क्या होता है पाश्चराइजेशन?
पैकेट दूध, पाश्चराइज्ड होता है। इसे 72°C पर गर्म किया जाता है, जिससे ई-कोली और सेलमोनेला जैसे बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या गर्म करने से नुकसान होता है?
पैकेट दूध को बार-बार गर्म करने से विटामिन बी12 और अन्य पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं। इससे हड्डियां कमजोर और मसल्स डैमेज हो सकते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या कच्चे दूध को गर्म करना जरूरी है?
कच्चे दूध में हानिकारक बैक्टीरिया हो सकते हैं, जिन्हें पाश्चराइजेशन या उबालने से ही हटाया जा सकता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
कैसे करें पैकेट दूध का सही इस्तेमाल?
पैकेट दूध को सीधे पी सकते हैं। अगर हल्का गर्म करना हो तो गुनगुना करें, लेकिन उबालना जरूरी नहीं।
Image credits: Pinterest
Hindi
दूध को कब गर्म करना चाहिए?
पैकेट दूध तभी गर्म करें जब आप पनीर, खीर, या अन्य डिश बना रहे हों।
Image credits: Pinterest
Hindi
क्या आप कर रहे हैं ये गलती?
डायटिशियन के अनुसार, पैकेट दूध को बार-बार गर्म करना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। दूध को उबालने की बजाय गुनगुना करें। बार-बार गर्म करने से बचें।