Lifestyle

संतरा नहीं, इन फलों में है भरपूर विटामिन-C, बीमारियां कहेंगी बॉय-बॉय

Image credits: Getty

वो फल जिनमें विटामिन-C का खजाना

क्या आप ऐसे फलों के बारे में जानते हैं, जिनमें संतरे से ज्यादा विटामिन-C पाया जाता है? आइए उनके बारे में जानते हैं।

Image credits: Getty

कीवी: विटामिन C का पावरहाउस

कीवी में संतरे से 2-3 गुना ज्यादा विटामिन C पाया जाता है। एक कीवी में लगभग 70 मिलीग्राम विटामिन C होता है। यह आपकी इम्यूनिटी को मजबूत करने और त्वचा को निखारने में मदद करता है।

Image credits: Getty

आंवला: इम्यूनिटी बूस्टर

आंवला विटामिन C का सबसे अच्छा स्रोत है। एक छोटा आंवला 600-700 मिलीग्राम विटामिन C प्रदान करता है। सर्दी-खांसी से बचाने और इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करता है।
 

Image credits: Pinterest

स्ट्रॉबेरी: स्वाद और सेहत का मेल

स्ट्रॉबेरी में विटामिन C की भरपूर मात्रा होती है। 100 ग्राम स्ट्रॉबेरी में लगभग 59 मिलीग्राम विटामिन C पाया जाता है। यह त्वचा को ग्लोइंग बनाता है और आयरन अब्जॉर्प्शन में मददगार।

Image credits: Getty

पपीता: हर मौसम का सुपरफूड

पपीता न केवल फाइबर में समृद्ध है बल्कि इसमें विटामिन C भी भरपूर है। 100 ग्राम पपीता में लगभग 60 मिलीग्राम विटामिन C होता है। यह पाचन को सुधारने और इम्यूनिटी बढ़ाने में सहायक है।

Image credits: Pinterest

लीची: मीठा और पोषण से भरपूर

लीची में संतरे से ज्यादा विटामिन C होता है। 100 ग्राम लीची में लगभग 71 मिलीग्राम विटामिन C पाया जाता है। यह त्वचा की हेल्थ को सुधारता है और शरीर को हाइड्रेट रखता है।
 

Image credits: Pinterest

 चावल की जगह खाएं ये 7 सुपरफूड्स और तेजी से घटेगा वजन

करेला खाने में ये गलती न करें, वरना नहीं होगा ब्लड शुगर कंट्रोल 

नसों की गंदगी का सफाया, वो 5 फल जो बैड कोलेस्ट्रॉल को करेंगे खत्म

वजन कम करने के लिए सुबह खाली पेट खाएं ये 5 सुपरफूड्स