एमेजन के कर्मचारियों ने चीनी कंपनियों को बेची ग्राहकों की गोपनीय जानकारी

By PTI BhashaFirst Published Sep 17, 2018, 12:34 PM IST
Highlights

'वॉल स्ट्रीट जर्नल' के अनुसार, एमेजन के कर्मचारियों ने मध्यस्थों के माध्यम से ग्राहकों से जुड़ी सूचनाएं अपनी वेबसाइट पर सामान बेचने वाली कंपनियों को बेची है। कंपनी ने कहा, जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे।

ऑनलाइन कारोबार करने वाली दिग्गज कंपनी के कुछ कर्मचारियों द्वारा ग्राहकों की गोपनीय सूचनाएं अन्य कंपनियों को बेचे जाने का मामला सामने आया है। एमेजन ने खुद इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि वह मामले की जांच कर रही है। 

दरअसल, आरोप है कि एमेजन के कर्मचारियों ने ग्राहकों से जुड़ी सूचनाएं अन्य कंपनियों, खास तौर पर चीन की कंपनियों को बेची है। 'वॉल स्ट्रीट जर्नल' की खबर के अनुसार, एमेजन के कर्मचारियों ने मध्यस्थों के माध्यम से ग्राहकों से जुड़ी सूचनाएं अपनी वेबसाइट पर सामान बेचने वाली कंपनियों को बेची है। एमेजन पर ग्राहक सीधे कंपनी द्वारा बेची जाने वाली वस्तुओं के साथ-साथ अन्य विक्रेताओं का सामान भी खरीद सकते हैं।

अखबार के मुताबिक, जो कुछ हुआ है वह कंपनी से जुड़ी नीतियों का उल्लंघन है। यह खास तौर से चीन में हुआ है। एमेजन के प्रवक्ता ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि कंपनी इन दावों की विस्तृत जांच कर रही है। बयान के अनुसार, हम अपनी प्रणाली के दुरूपयोग को बिलकुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। यदि कोई भी इस मामले में दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

बयान में कहा गया है कि, एमेजन दोषी पाई जाने वाली अन्य कंपनियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के साथ ही उनका विक्रय खाता बंद कर देगी, उनके रिव्यू डिलिट कर देगी और फंड रोक देगी। गौरतलब है कि पूरी दुनिया में करीब 5,60,000 लाख लोग एमेजन में काम करते हैं।
 

click me!