बोरिस जॉनसन होंगे ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री, आज लेंगे शपथ

By Team MyNationFirst Published Jul 23, 2019, 5:48 PM IST
Highlights

लंदन के पूर्व मेयर बोरिस जॉनसन ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। वह टेरेसा मे की जगह लेंगे, जिन्होंने ब्रेक्जिट कराने में असफल रहने पर इस्तीफा दे दिया था। 
 

नई दिल्ली: लंदन के पूर्व मेयर बोरिस जॉनसन अब ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। उन्होंने पीएम पद की रेस में जेरमी हंट को हराया। वह बुधवार को पीएम पद की शपथ लेंगे।  बोरिस जॉनसन कंजरवेटिव पार्टी के नेता हैं और वह ब्रिटेन के विदेश मंत्री रह चुके हैं। 

 ब्रिटेन की वर्तमान पीएम टेरेसा मे ने यूरोपियन यूनियन के साथ ब्रेग्जिट डील कराने में नाकाम रहने पर 7 जून को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद कंजर्वेटिव पार्टी ने बोरिस जॉनसन और जेरेमी हंट में से किसी एक को प्रधानमंत्री चुनने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं की राज जानने के लिए मतदान कराया था। जिसमें बोरिस जॉनसन को 92153 वोट मिले, जबकि हंट को सिर्फ़ 46,656 वोट मिले। इस चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी के 1.6 लाख कार्यकर्ताओं ने बैलेट के जरिए वोटिंग की थी। 

Many congratulations to on being elected leader of - we now need to work together to deliver a Brexit that works for the whole UK and to keep Jeremy Corbyn out of government. You will have my full support from the back benches.

— Theresa May (@theresa_may)

आज चुनाव परिणाम आने के बाद बोरिस जॉनसन ने कहा कि 'आज अभियान समाप्त हुआ। अब काम शुरू। मैंने फाइनेंशियल टाइम्स में पढ़ा कि आज तक किसी नेता ने ऐसी डरावनी परिस्थितियों का सामना नहीं किया। क्या आप डरे हुए हैं? मुझे तो आप बिल्कुल डरे हुए नहीं लग रहे'।

लेकिन बोरिस जॉनसन का विरोध भी बहुत हो रहा है। ब्रिटेन के विदेश मंत्री सर एलन डंकन ने सोमवार को यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया कि वह जॉनसन के साथ काम नहीं कर सकते हैं। 

ब्रिटेन के वित्त मंत्री फिलिप हैमंड और न्याय मंत्री डेविड गुइके पहले ही बोरिस के प्रधानमंत्री बनने पर इस्तीफा देने की बात कह चुके हैं। 

इस बीच ब्रिटेन की वर्तमान प्रधानमंत्री थेरेसा मे अपनी आखिरी कैबिनेट मीटिंग में हिस्सा लेंगी। इसके बाद वह औपचारिक रुप से अपना इस्तीफा महारानी एलिजाबेथ को सौंप देंगी। 

click me!