चीन ने दिखाए हथियार, भारत में चल रही है तकरार

By Team MyNation  |  First Published Nov 9, 2018, 4:08 PM IST

एक तरफ चीन खुलकर अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहा है दूसरी तरफ हमारे यहां किसी भी रक्षा सौदे पर घमासान शुरु हो जाता है। जैसे राफेल मुद्दे पर विपक्ष की दिलचस्पी सेना को मजबूत करने से ज्यादा सरकार को घेरने में है।

चीन ने झुहाई शहर में इस हफ्ते नए खुफिया रडार, जहाज रोधी मिसाइल और मानवरहित मिसाइल नौका सहित अपने कई नये हथियारों का प्रदर्शन किया है। चीन ने ऐसा इसलिए क्योंकि वह दक्षिण चीन सागर में अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश कर रहा है।

हांगकांग के साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट ने गुरूवार को खबर दी कि, चीन ने ऐसा पहली बार किया जब उन्होंने अपने खुफिया रडारों को इस तरह सार्वजनिक रुप से प्रदर्शित किया है।

बता दें चीन ने 609 खुफिया रडार और सीएम 401 जहाज रोधी मिसाइल को पहली बार एयर शो में दिखाया गया है।

वहीं, चीनी सरकार द्वारा संचालित ग्लोबल टाइम्स ने यह खबर दी कि चीनी कंपनी ने अपनी मानवरहित नौका भी पेश की है जो चीन में अपनी तरह की प्रथम नौका है। 609 खुफिया रडार यूएस एफ- 35 जैसे विमान की पूर्व चेतावनी दे सकता है। रडार के निर्माता चाइना इलेक्ट्रॉनिक टेक्नोलॉजी ग्रुप कॉरपोरेशन के 14 वें संस्थान ने यह जानकारी दी।

click me!