अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश का निधन

By Team MyNationFirst Published Dec 1, 2018, 12:25 PM IST
Highlights

बुश सीनियर की पत्नी बारबरा का इसी साल कैंसर से निधन हुआ था, जिसके कुछ हफ्तों बाद ही बुश की भी तबियत बिगड़ गई थी। इन्फेक्शन के चलते बुश सीनियर को इस साल अप्रैल से ही आईसीयू में रखा गया था।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश का 94 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनके बेटे व अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने इसकी जानकारी दी। बुश परिवार की तरफ से जारी किए गए बयान में बताया गया है कि बुश का निधन अमेरिकी समयानुसार शुक्रवार शाम को हुआ।

इस बयान में कहा गया है, 'जेब, नील, मार्विन, डोरो और मैं यह घोषणा करते हुए काफी दुखी हैं कि 94 वर्ष के सराहनीय जीवन के बाद हमारे प्रिय पिता का निधन हो गया.'

बुश सीनियर की पत्नी बारबरा का इसी साल कैंसर से निधन हुआ था, जिसके कुछ हफ्तों बाद ही बुश की भी तबियत बिगड़ गई थी। इन्फेक्शन के चलते बुश सीनियर को इस साल अप्रैल से ही आईसीयू में रखा गया था।

उनके बेटे एवं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने एक बयान में कहा, ‘‘जेब, नील, मार्विन, डोरो और मैं यह घोषणा करते हुए काफी दुखी हैं कि 94 वर्ष के सराहनीय जीवन के बाद हमारे प्रिय पिता का निधन हो गया।’’

जॉर्ज डब्ल्यू बुश के प्रवक्ता ने उनका यह बयान ट्विटर पर जारी किया। उन्होंने कहा कि जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश एक सदचरित्र व्यक्ति और सर्वश्रेष्ठ पिता थे।

जॉर्ज बुश सीनियार अमेरिका के 41वें राष्ट्रपति थे। उनके कार्यकाल में पहला खाड़ी युद्ध हुआ था। इराक ने जब कुवैत पर हमला बोला था, तब बुश सीनियर के नेतृत्व में ही अमेरिका ने इराकी तानाशाह सद्दाम हुसैन को पीछे हटने पर मजबूर किया था।

click me!