इमरान की ताज़पोशी, शपथ ग्रहण समारोह में पाक सेना प्रमुख से सिद्धू ने की गलबहियां

Published : Sep 09, 2018, 12:47 AM IST
इमरान की ताज़पोशी, शपथ ग्रहण समारोह में पाक सेना प्रमुख से सिद्धू ने की गलबहियां

सार

पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री के रूप में तहरीके-ए-इंसाफ पार्टी के नेता इमरान खान ने शपथ ले ली है। इस पूर्व क्रिकेट ऑलराउंडर को पाकिस्तानी संसद ने शुक्रवार को अपना नेता चुना था। शपथ ग्रहण समारोह से इमरान के अलावा भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के साथ गलबहियां की तस्वीर भी सुर्खियों में है।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ प्रमुख 65 वर्षीय खान कल सामान्य बहुमत से नये प्रधानमंत्री चुने गये। राष्ट्रपति ममनून हुसैन उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।


बता दें कि देश में 25 जुलाई को हुए आम चुनावों के तीन सप्ताह बाद इमरान ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है। शुक्रवार को ही समारोह में शामिल होने के लिए पूर्व क्रिकेटर और पंजाब की कांग्रेस सरकार में स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान पहुंचे। वे इमरान को तोहफे के रूप में पश्मीने का शॉल भेंट लेकर गए है। शपथ ग्रहण समारोह में वो पाक आर्मी चीफ से गले मिलते नजर आए।

पाकिस्तानी मीडिया में सिद्धू के पाकिस्तान जाने की खबर सुर्खियों में है। सिद्धू के पास 15 दिनों का वीजा है।

राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने इमरान खान को पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री के रूप में पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई।इस्लामाबाद में आयोजित समारोह में तमाम वीआईपी लोगों के साथ इमरान खान की तीसरी पत्नी बुशरा मनेका भी मौजूद रहीं।

सरकार बनाने में इमरान खान को छोटे दलों का साथ मिला है। शुक्रवार को पाकिस्तानी नेशनल असेंबली में हुए एकतरफा चुनाव में इमरान खान ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के उम्मीदवार शाहबाज शरीफ को एकतरफा मुकाबले में हराया। इमरान खान को 176 वोट मिले। वहीं शाहबाज को 96 वोट हासिल हुए। 
 

PREV

Recommended Stories

हमास का नया हथियार बना 'गधा बम', जानें क्या है
12 लाख खर्च कर इंसान से 'कुत्ता' बने शख्स का यूटर्न, बोला- जानवर की तरह नहीं बिताना चाहता जिंदगी