पाक स्थित डच दूतावास नहीं होगा बंद

By PTI BhashaFirst Published Nov 13, 2018, 1:07 PM IST
Highlights

पाकिस्तान में नीदरलैंड की राजदूत आरदी स्टोइयस ब्राकेन ने ट्वीट कर कहा कि डच दूतावास सामान्य तरीके से काम कर रहा है।

इस्लामाबाद--पाकिस्तान में स्थित डच दूतावास ने अपना कार्यालय बंद किए जाने संबंधी खबरों को खारिज कर दिया है। पाकिस्तान में नीदरलैंड की राजदूत आरदी स्टोइयस ब्राकेन ने ट्वीट कर कहा कि डच दूतावास सामान्य तरीके से काम कर रहा है।

उन्होंने कहा ‘‘पाकिस्तान में नीदरलैंड का दूतावास खुला है। केवल वीजा जारी करने पर रोक लगाई गई है और यह रोक भी अस्थाई है।’’ 

गौरतलब है कि पाकिस्तान में कई टीवी चैनलों की खबरों कहा गया था कि दूतावास को धमकियां मिली हैं और सुरक्षा संबंधी कारणों से वह अपना कामकाज बंद चुका है। खबरों में धमकियों का कारण, ईश निंदा के आरोपों से हाल ही में बरी की गई ईसाई महिला आसिया बीबी के एक वकील को नीदरलैंड द्वारा शरण दिया जाना बताया गया था।

राजदूत ने कहा कि पिछले सप्ताह निर्माण कार्य होने की वजह से दूतावास को दो दिन के लिए बंद किया गया था।

आसिया बीबी के वकील सैफुल मलूक ने धमकी मिलने के बाद नीदरलैंड से संपर्क किया था। बताया जाता है कि मलूक ने नीदरलैंड में शरण के लिए आवेदन दिया था। आसिया पर फैसले के तत्काल बाद मलूक जान से मार डालने की धमकियों का हवाला देते हुए नीदरलैंड चले गए थे।

बृहस्पतिवार को डच सरकार ने कहा था कि उसने मलूक को अस्थायी शरण देने की पेशकश की है।
 

click me!