पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को और सात साल की सजा

By Team MyNation  |  First Published Dec 24, 2018, 6:08 PM IST

भ्रष्टाचार के एक और मामले में पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ को सात साल की सजा सुनाई गई है। वह पहले से ही जेल में हैं। उन्हें सजा सुनाते ही नवाज की पार्टी पीएमएल का कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरु कर दिया। 

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अल अजीजिया स्टील मिल भ्रष्टाचार मामलों में दोषी करार दिया गया है। इस मामले में नवाज के उपर लगभग 25 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। फ्लैगशिप इन्वेस्टमेंट और अल-अजीजिया भ्रष्टाचार मामले में पाकिस्तान की अदालत ने एक सप्ताह पहले ही फैसला सुरक्षित रख लिया था। 

Pakistan Media: Former Pakistan PM Nawaz Sharif sentenced to 7 years in jail in NAB reference case, acquitted in flagship reference case. pic.twitter.com/3vWsjwEpfr

— ANI (@ANI)

लेकिन नवाज शरीफ को फैसला सुनाए जाने के बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग के उनके समर्थक भड़क गए और पुलिस पर हमला बोल दिया। जिसकी वजह से सजा सुनाने वाली अदालत के बाहर भारी हंगामा मच गया। 

नवाज शरीफ पहले भी भ्रष्टाचार के ही एक मामले में पहले से ही जेल की सजा काट रहे हैं। वह इन दिनों परोल पर बाहर आए हुए थे। 

इसी साल जुलाई के महीने में एवनफील्ड प्रोपर्टीज केस में नवाज शरीफ को 11 साल और उनकी बेटी मरियम शरीफ को 8 साल की सजा सुनाई गई थी।
 
पाकिस्तान में इसी साल हुए आम चुनाव हुए हैं। नवाज शरीफ चुनाव में हिस्सा लेने के लिए लंदन से पाकिस्तान वापस आए थे और उन्होंने गिरफ्तारी दी थी। 
 

click me!