कैमरे में कैद हुई पाकिस्तानी अधिकारी की गंदी हरकत, कुवैती अधिकारी की शिकायत पर हुआ गिरफ्तार

Published : Sep 30, 2018, 11:50 AM IST
कैमरे में कैद हुई पाकिस्तानी अधिकारी  की गंदी हरकत, कुवैती अधिकारी की शिकायत पर हुआ गिरफ्तार

सार

एक राजनयिक की ओछी हरकत से पाकिस्तान की दुनिया भर में किरकिरी हो रही है। पाकिस्तान के संयुक्त सचिव स्तर के एक अधिकारी ने कुवैत के एक राजनयिक का पर्स चुरा लिया। मामले की शिकायत दर्ज कराने पर सनसनी मच गई। सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर इस करतूत को अंजाम देता जरार हैदर खान नाम का एक पाकिस्तानी अधिकारी नजर आया। 

इस्लामाबाद— पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान का एक अधिकारी कुवैत के प्रतिनिधि का पर्स चुराता नजर आ रहा है। पाकिस्तान के पत्रकार उमर कुरैशी ने वीडियो को ट्वीट कर शेयर किया है। 

 

पर्स चुराने वाले अधिकारी जरार हैदर खान को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने चोरी की इस वारदात को  संयुक्त मंत्रिस्तर की वार्ता के दौरान अंजाम दिया। कुवैत के राजनयिक पाकिस्तान की प्रधानमंत्री से मिलने आए  थे। इसी दौरान यह घटना हुई जो सीसीटीवी में कैद हो गई। 

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बहुत सारी कुर्सियां लगी हुई हैं। इनपर अधिकारी बैठे हुए थे। ब्रेक के समय कुवैती अधिकारी बाहर गए, इसी दौरान एक अधिकारी अपना वॉलेट टेबल पर भूल गया। इसके बाद पाकिस्तानी अधिकारी को जैसे ही मौका लगा उसने टेबल पर रखे वॉलेट को अपनी जेब में रख लिया। बाद में जब शिकायत की गई कि कुवैत के अधिकारी का वॉलेट खो गया है, तो सीसीटीवी फुटेज की जांच हुई। सीसीटीवी फुटेज से दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। 

मामले के सामने आने के बाद आरोपी पाकिस्तानी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पाकिस्तानी के उच्च अधिकारियों ने इसे शर्मसार कर देने वाली घटना बताई है। उनके मुताबिक इससे देश और अधिकारियों का नाम खराब हुआ है। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। 

PREV

Recommended Stories

हमास का नया हथियार बना 'गधा बम', जानें क्या है
12 लाख खर्च कर इंसान से 'कुत्ता' बने शख्स का यूटर्न, बोला- जानवर की तरह नहीं बिताना चाहता जिंदगी