भारतीय सेना की गोलीबारी में पाकिस्तानी सैनिक की मौत : आईएसपीआर

By Team MyNation  |  First Published Oct 10, 2019, 5:01 PM IST

पाकिस्तान की सेना का दावा है कि भारतीय सुरक्षा बलों की तरफ से नियंत्रण रेखा के पास पाक सीमा में बृहस्पतिवार को कथित तौर पर की गई गोलाबारी में उनके एक सैनिक की मौत हो गई और दो महिलाएं घायल हो गईं।

इस्लामाबाद. पाकिस्तान की सेना का दावा है कि भारतीय सुरक्षा बलों की तरफ से नियंत्रण रेखा के पास पाक सीमा में बृहस्पतिवार को कथित तौर पर की गई गोलाबारी में उनके एक सैनिक की मौत हो गई और दो महिलाएं घायल हो गईं।

सेना की मीडिया शाखा ‘इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स’ (आईएसपीआर) ने एक बयान में बताया कि यह गोलीबारी बरोह और चिरिकोट सेक्टर में हुई।

बयान में बताया गया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सेना की चौकियों को निशाना बनाया जिन्हें “अच्छा-खासा नुकसान” पहुंचा है और भारतीय सैनिकों के हताहत होने की भी खबरें हैं।

पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के पास गोलीबारी में होने वाली मौतों पर भारतीय दूतों को कई बार तलब किया है।

आठ अक्टूबर को विदेश मंत्रालय ने उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया को, भारतीय बलों द्वारा छह और सात अक्टूबर को “बिना उकसावे के किए गए संघर्षविराम उल्लंघनों” में एक महिला की मौत के खिलाफ विरोध जताने के लिए तलब किया था।

जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने के भारत सरकार के पांच अगस्त के फैसले के बाद से भारत और पाकिस्तान के संबंधों में तनाव बढ़ गया है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है)

click me!